Life StyleSocial

सब्यसाची मुखर्जी से नीता लुल्ला तक, भारत के 5 बेस्ट इंडियन फैशन डिजाइनर्स, सबमें हैं कुछ खास

जब-जब इंडियन डिजाइनर्स की चर्चा होती है तो सबसे पहले सब्यसाची मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा का ही नाम लिया जाता है. ये वो डिजाइनर्स हैं, जिनका नाम बच्चे-बच्चे को आज याद है. लेकिन इसके अलावा और भी ऐसे डिजाइनर्स हैं, जिन्होंने इंडियन फैशन को दुनिया तक पहुंचाया. हिंदी फिल्मों और ग्लोबल फैशन की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है.

सब्यसाची मुखर्जी सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि एक लोकप्रिय ब्रांड के रूप में माने जाते हैं. सब्यसाची की डिजाइनर ड्रेस कौन नहीं पहनना चाहता? मशहूर हस्तियों से लेकर आम लड़की तक हर कोई इन्हें जीवन में एक बार पहनने की ख्वाहिश रखता है. सब्यासाची के डिजाइनर ड्रेस शादी से लेकर त्योहारों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. वो अपने कपड़ों में रॉयल लुक देने के लिए जाने जाते हैं. हैंड वर्क के साथ सब्यासाची अपने कपड़ों में रिच लुक देने में कामयाब होते हैं.

रितु कुमार फैशन इंडस्ट्री का ये वो नाम हैं, जिन्हें 2013 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया. बॉलीवुड के नामी सितारों के लिए वो डिजाइन करती रही हैं. उन्होंने अपने फैशन सेंस के माध्यम से छपाई और बुनाई के तरीकों की भारतीय पारंपरिक शिल्प कौशल को पुनर्जीवित किया है. रितु कुमार इंडियन फैशन इंडस्ट्री की टॉप डिजाइनरों में से एक हैं, जिन्हें ‘रितु कुमार’ और ‘री’ जैसे बुटीक ब्रांडों के साथ-साथ ‘लेबल रितु कुमार’ का श्रेय दिया जाता है, जो उनके बेटे के नेतृत्व में चलता है.

मनीष मल्होत्रा, बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप इंडियन फैशन डिजाइनर में से हैं और वह इसी नाम के लेबल ‘मनीष मल्होत्रा’ के संस्थापक हैं. अपने फैशन सेंस के लिए लोकप्रिय मनीष मल्होत्रा, उनके लहंगे स्टाइल और फैशन का प्रतीक हैं. उन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों जैसे माइकल जैक्सन, काइली मिनोग, हलीमा और कई अन्य लोगों को स्टाइल किया. किसी भी परिधान का रंग इस बात का आधार है कि बाकी सभी चीजें एक साथ कैसे फिट होती हैं और एक प्रभाव पैदा करती हैं. मनीष मल्होत्रा ​​की ड्रेस के रंग उनके कलेक्शन को परिभाषित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

मशहूर फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. 1985 से इस प्रोफेशन में अपने कंपिटीटर्स कांटे की टक्कर देने वालीं नीता लुल्ला बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों में पोशाक डिजाइन करने के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए IIFA पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं. उनकी बनाई हर पोशाक प्रकृति से प्रेरित होती है. उनकी पोशाकें किसी खास चलन से मेल नहीं खातीं, क्योंकि वे विशिष्टता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन करती हैं. उनके सभी डिज़ाइनों में फ़्यूजन का टच होता है. वह आज सबसे लोकप्रिय ट्रेंडसेटर के साथ-साथ लाखों लोगों के लिए फैशन आइकन में से एक हैं.

टी2 द्वारा फैशनेबली योर्स अवॉर्ड, वोग वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड और कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित अनामिका खन्ना भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. वह पहली भारतीय फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय लेबल ‘अना मिका’ स्थापित किया. उन्होंने पेरिस फैशन वीक में अपना कलेक्शन शोकेस किया. इनके ग्राफिक लहंगे तो सेलेब्स को पसंद हैं ही लेकिन इनकी ड्रेप स्कर्ट्स और एप्लीक वर्क वाले जैकेट्स सेलेब्स की पहली पसंद है. सोनाक्षी सिन्हा से लेकर सोनम कपूर तक, हर कोई इनके डिज़ाइन्स का फैन हैं.

Related Articles

Back to top button
Event Services