इस एक्ट्रेस ने अपने सेक्स सीन को लेकर किए बड़े खुलासे…

हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सलमा हायक आज पूरी दुनिया में अपना नाम कमा चुकी हैं. उन्हें उनके हर किरदार के लिए जाना जाता है. लेकिन उनकी फिल्म ‘डेस्पराडो’ को आज भी काफी पसंद किया जाता है.
अब अपनी इस सुपरहिट फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमा हायक ने एक बड़ा खुलासा किया है. सलमा ने बताया है कि वह अपने पहले सेक्स सीन को देते समय रोने लगी थीं. सलमा ने अपने रोने की वजह भी बताई है.
ये भी पढ़ें..सावधान ! कार सेक्स करने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये नियम, वरना हो जाएगी जेल…
हालांकि सलमा हायक ने यह बात तो पहले भी कई बार कही है कि उन्हें सेक्स सीन देने में बहुत दिक्कत होती है. लेकिन अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि पहली बार जब उन्होंने फिल्म ‘डेस्पराडो’ में सेक्स सीन दिया तो वह रोने लगी थीं. फिल्म के डायरेक्टर रॉड्रिग्स या ऐक्टर एंटोनियो से इस बात का कोई लेना-देना नहीं था.
सेक्स सीन के बारे नहीं था पता…
बीते दिन दिए एक इंटरव्यू में 54 वर्षीय सलमा ने कहा कि जब उन्हें ‘डेस्पराडो’ का किरदार ऑफर किया गया था तब इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि उनके किरदार कैरोलिना का कोई सेक्स सीन भी है. सलमा को इसका पता फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद पता लगा.
इस बातचीत में सलमा ने यह भी बताया कि जब उनके जीवन के पहले सेक्स सीन की शूटिंग कर रही थीं तब वहां कितने लोग मौजूद थे. सलमा ने बताया कि वह एक बंद सेट इस सीन को करने के लिए तैयार हो गईं क्योंकि डायरेक्टर रॉड्रिग्स को वह अपना भाई और उनकी वाइफ को अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती थीं.
शूटिंग शुरू होते ही मैं रोने लगी थी सलमा
आपको बता दें कि इस सीन की शूटिंग के दौरान सलमा और एंटोनियो के अलावा केवल यही दो लोग सेट पर थे. इसके आगे सलमा ने बताया, ‘शूटिंग शुरू होते ही मैं रोने लगी. मैं तीनों से कहा, मुझे नहीं पता कि मैं ये कैसे कर पाऊंगी. मुझे डर लग रहा है.’ हालांकि सलमा ने बताया कि इस सीन के दौरान भले ही उन्हें सह अभिनेता एंटोनियो से डर लग रहा था लेकिन इस दौरान सपोर्ट करने के कारण वह उनके अच्छे दोस्त बन गए थे.
बात करते हुए सलमा ने बताया, ‘जब यह सीन शुरू हुआ तो मैं रोने लगी, क्योंकि मैं यह सोचने लगी थी कि हे भगवान मुझे कितना बुरा लग रहा है. मुझे शर्म भी महसूस हो रही थी क्योंकि मैं रो रही थी. सभी लोग मुझे हंसाने की कोशिश कर रहे थे मगर मैं फिर रोने लगती थी.’ इसके आगे सलमा ने कहा कि उनके मन में पिता और भाई को लेकर विचार आ रहे थे.
उन्हें बार-बार लग रहा था कि जब वे इस सीन को देखेंगे तो उन्हें कैसा लगेग. लोग उन्हें परेशान करेंगे? क्योंकि पुरुषों के ऐसे सीन करने में कोई परेशान नहीं होती लेकिन लड़कियों के लिए यह कठिन काम है…
ये भी पढ़ें..शर्मनाकः गर्भवती महिला के कंधे पर लड़के को बैठाकर घुमाया, वीडियो देख खौल उठेगा खून…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601