मलाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स ने खोला अपना फ्लैगशिप शोरूम-नबाबो के शहर लखनऊ में

मलाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स जो की दुनिया की शीर्ष आभूषण क्षांखलाओ में से एक है 02 अगस्त 2021 को लखनऊ में अपने नए शोरूम का उद्घाटन शाहनजफ रोड हजरतगंज लखनऊ में किया । शोरूम का उद्घाटन माननीय श्री मुकेश पाठक जी एवं माननीय मुकेश शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ उद्घाटन के इस अवसर पर उद्घाटन ऑफर रू.50000/ – कीमत के सोने की हर खरीददारी एवं रुपए 25 हजार कीमत के खीरे की हर खरीदारी पर एक सोने का सिक्का ग्राहकों को मुफ्त दिया गया। शोरूम में ग्राहकों को आधुनिक स्टाइलिश पारंपरिक और समकालीन डिजाइनर आभूषणों का विशाल संग्रह देखने को मिला। शोरूम में वेले पार्किंग सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त पार्किंग की सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी 5500 वर्ग फुट में बने इस भव्य शोरूम में बेजोड़ ज्वेलरी लखनऊ में खरीदारी के अनुभव को और बेहतर करता है।
अलग मंजिलों पर डेली वियर ज्वेलरी के शानदार कलेक्शन और डिजाइंस उपलब्ध है। शहर की समृद्ध और जीवंत संस्कृति विरासत से प्रेरित कुंदन और पोल्की डिजाइनर को खासतौर पर इस शोरूम में उपलब्ध कराया गया है इसके अलावा इस फ्लैगशिप शोरूम में ब्राइडल ज्वेलरी और व्यक्तिगत सेवाओं के लिए एक विशेष लाउज हैं





मलाबार गोल्ड और डायमंड्स की जानकारी के लिए संपर्क करें – क्लिक करें
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601