Entertainment

सामने आई अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी की पहली तस्वीर ?

सामने आई अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी की पहली तस्वीर ?

देश की सबसे पसंदीदा जोड़ी विरुष्का के घर नन्हीं परी आई है। सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है। भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली पापा बन गए है।

इस खास मौके पर दोनों के प्रशंसक बेहद उत्साहित हो उठे। सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। सभी को इंतजार है कि कब विरुष्का अपनी नन्हीं परी से सभी को रूबरू कराएंगें।

लेकिन सोशल मीडिया पर बच्ची की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनके साथ कई यूजर्स ने यह दावा किया है कि यह अनुष्का और विराट की बेटी की पहली तस्वीर है।

आखिर इन तस्वीरों की सच्चाई क्या है। विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने कपल को बधाई देते हुए एक वीडियो साझा किया जिसमें बच्चे का पैर नजर आ रहा है।

इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘खुशियां भर कर आई हैं.. घर में परी आई है।’ विकास कोहली के इस वीडियो को कई यूजर्स ने बच्ची की पहली झलक मान ली और पोस्ट साझा करने लगे।

जबकि यह वीडियो केवल बधाई देने के लिए है। यह अनुष्का और विराट की बेटी की तस्वीर नहीं है।

विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने भी एक तस्वीर के साथ कपल को बधाई दी जबकि इसमें नजर आ रहा पैर विराट-अनुष्का की बेटी का नहीं है।

विराट और अनुष्का के माता-पिता बनने के बाद उनके फैंस नवजात की पहली झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अजीबोगरीब स्पा सेंटर : यहां अजगर और सांप करते है बॉडी मसाज !

यह भी पढ़ें: मासूम बच्ची से गैंगरेप, महिला समेत 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button