Entertainment

The Kerala Story Box Office Day 19: अदा शर्मा की फिल्म के बिजनेस में गिरावट, 200 करोड़ क्लब के बाद थमी रफ्तार

The Kerala Story Box Office Collection Day 19 अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी अब तक शानदार बिजनेस करती आई है लेकिन मंगलवार को फिल्म के बिजनेस में पहली बार गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही फिल्म की रफ्तार कुछ थमते हुए नजर आ रही है।

The Kerala Story Box Office Day 19: अदा शर्मा की फिल्म के बिजनेस में गिरावट, 200 करोड़ क्लब के बाद थमी रफ्तार

The Kerala Story Box Office Collection Day 19: अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस को लेकर खबरों में छाई हुई है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही छप्परफाड़ कमाई की और कुछ ही दिनों में 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ली है, लेकिन अब पहली बार फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है।

क्या प्रॉफिट निकाल पाई फिल्म?

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरल स्टोरी को अपनी कहानी के कारण काफी विवाद झेलना पड़ा। यहां तक कि कुछ राज्यों में फिल्म की रिलीज भी रोक दी गई। फिर भी दे केरल स्टोरी शानदार बिजनेस कर ले गई। कम बजट में बनी अदा शर्मा की इस फिल्म ने रिलीज के चंद दिनों में अपनी लागत निकाल ली और अब सिर्फ प्रॉफिट कमाती जा रही है।

क्या गिरा फिल्म का कलेक्शन?

द केरल स्टोरी ने बीते दिन 23 मई को 200 करोड़ क्लब में एंट्री मारी। इसके साथ ही फिल्म के कलेक्शन में एक और माइल स्टोन जुड़ गया। हालांकि, मंगलवार को फिल्म के बिजनेस में कुछ गिरावट आई।

वर्क डेज में कैसी है द केरल स्टोरी की हालत?

बॉक्स ऑफिस पर वर्क डेज में ज्यादातर फिल्मों को ठीक-ठाक कमाई करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसा ही हाल द केरल स्टोरी का भी रहा। 23 मई को फिल्म ने रिलीज के बाद पहली बार अब तक की सबसे कम कमाई की है।

फिल्म ने वीकेंड में कमाए कितने करोड़?

द केरल स्टोरी के तीसरे वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार (19 मई) को 6.60 करोड़, शनिवार (20 मई) को 9.15 करोड़ और रविवार (21 मई) को 11.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

कैसे पहुंची 200 करोड़ क्लब में?

मंडे टेस्ट में द केरल स्टोरी के कलेक्शन में कुछ गिरावट आई, लेकिन फिल्म ने फिर भी 4.50 करोड़ के साथ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई।

मंगलवार को फिल्म ने किया कितना बिजनेस?

अब द केरल स्टोरी के मंगलवार के बिजनेस की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही द केरल स्टोरी ने देशभर में अब तक लगभग 207.47 करोड़ की कुल नेट कमाई कर ली है।  

Related Articles

Back to top button
Event Services