Uncategorized

ब्राइडल एलिगेंस और फेस्टिव फैशन का संगम — 60वां बुटीक एंड वेडिंग एक्सपो जल्द

लखनऊ, 7 नवंबर 2025

लखनऊ में फिर लौट रहा है फैशन और ब्राइडल लक्जरी का सबसे बड़ा उत्सव — “60th Edition of Boutique & Wedding Expo”, जहां एक ही छत के नीचे मिलेगा कूट्योर, ज्वेलरी और लाइफस्टाइल का शानदार अनुभव।

इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में देशभर के अग्रणी डिजाइनर्स और ब्रांड्स अपने नवीनतम ब्राइडल कलेक्शन, ट्रेंडी फैशन व नए आगमन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य शहरवासियों को विवाह एवं त्योहारों से जुड़ी संपूर्ण खरीदारी और प्रेरणा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।

स्टॉल बुकिंग अब खुल चुकी हैं, और आयोजक सभी फैशन, ज्वेलरी तथा लाइफस्टाइल ब्रांड्स को आमंत्रित कर रहे हैं कि वे इस भव्य प्रदर्शनी का हिस्सा बनें और अपने उत्पादों को एक प्रीमियम दर्शक वर्ग तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम विवरण:

  • स्थान: Hyatt Regency, गोमती नगर, लखनऊ
  • तारीख: 13–14 दिसंबर 2025
  • प्रवेश: निःशुल्क
  • सुविधाएं: वैलेट पार्किंग उपलब्ध
  • संपर्क: 9839215277, 07905619030

फैशन प्रेमियों के लिए यह प्रदर्शनी “Shop, Shine, Celebrate” थीम के साथ लक्जरी और ट्रेंड का बेमिसाल संगम पेश करेगी।

Related Articles

Back to top button