बरेली में आयोजित हुआ सबसे बड़ा और ऐतिहासिक एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट वर्कशॉप

GFE Group और स्थानीय पार्टनर्स ने दी उद्यमियों को ग्लोबल मार्केट की राह
बरेली, 23 अगस्त 2025: झुमकों और परंपराओं के लिए मशहूर बरेली ने अब इतिहास रच दिया है। शहर में पहली बार इतना बड़ा और ऐतिहासिक Export-Import Workshop आयोजित किया गया। इस आयोजन को संभव बनाया भारत के अग्रणी बिज़नेस नेटवर्किंग और ट्रेड ग्रोथ संगठन GFE Group ने, अपने पार्टनर्स अमित श्रीवास्तव और शरत चंद्र बनर्जी (अरोमा कैटर्स व देवदर्शन ग्रुप के ओनर) के साथ मिलकर।
यह कार्यक्रम केवल सेमिनार नहीं था, बल्कि युवाओं, स्टार्टअप्स और उद्यमियों के लिए ग्लोबल ट्रेड की ओर बढ़ने का सुनहरा अवसर साबित हुआ। बदलते दौर में Export-Import सेक्टर भारत की सबसे बड़ी संभावनाओं में से एक है। इसी दृष्टि से वर्कशॉप ने प्रतिभागियों को न केवल अंतरराष्ट्रीय व्यापार की बारीकियाँ सिखाईं बल्कि उन्हें ग्लोबल मार्केट तक पहुँचने की ठोस जानकारी भी दी।

- Startup & Entrepreneurship Opportunities: छोटे शहरों से भी ग्लोबल स्टार्टअप की शुरुआत।
- ODOP (One District One Product): बरेली और आसपास के प्रोडक्ट्स को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाना।
- Digital India & E-Commerce: Amazon, Flipkart, Alibaba, ONDC जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक्सपोर्ट की संभावनाएँ।
- Green Products & Healthy Foods: ऑर्गेनिक, हर्बल और सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांग।
- Government Schemes & Trade Finance: RoDTEP, EPCG, LC, BG जैसी योजनाओं और इंसेंटिव्स की जानकारी।
- Practical Guidance: Buyer Finding Techniques, Safe Payment Systems, Logistics Solutions और Branding।

इस वर्कशॉप में Students, Salaried Professionals, Small Business Owners और Aspiring Entrepreneurs ने भाग लिया। सभी ने ग्लोबल मार्केट तक पहुँचने की नई प्रेरणा पाई।
GFE Group का वादा
GFE Group के CMD वैभव शर्मा ने कहा—
“यह वर्कशॉप बरेली के युवाओं और उद्यमियों के लिए Golden Chance साबित हुई है। हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति केवल सोच तक न रुके, बल्कि International Market में कदम रखे और भारत की Business Power को बढ़ाए।”GFE Group पिछले एक दशक से हज़ारों एक्सपोर्टर्स को ट्रेनिंग, Buyer Network और Trade Finance की सुविधा देकर तैयार कर चुका है। इसके दुबई, मलेशिया और वियतनाम जैसे देशों में ट्रेडिंग ऑफिस और वेयरहाउसिंग सेंटर हैं।
- दिनांक: 23 अगस्त 2025
- समय: प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
- स्थान: IMA Hall, बरेली (सबसे बड़ा हॉल)
- यह आयोजन सिर्फ बरेली ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक बिज़नेस टर्निंग पॉइंट बनकर उभरा।
- अब झुमके ही नहीं, ग्लोबल ट्रेड मैप पर भी बरेली का नाम चमकेगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601