बरेली में ‘My Jewelz’ का भव्य उद्घाटन, शानदार आभूषणों के लिए उमड़ी भीड़
बरेली के सिविल लाइन्स स्थित रतनदीप कॉम्प्लेक्स में सोमवार को ‘My Jewelz’ का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रतनदीप कॉम्प्लेक्स के मालिक श्री पृथी पाल सिंह ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि ‘My Jewelz’ का आगमन बरेली के आभूषण प्रेमियों के लिए एक नए अनुभव की शुरुआत है।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों और गणमान्य लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने शोरूम में प्रदर्शित अनोखे और उत्कृष्ट डिज़ाइनों की प्रशंसा की। ‘My Jewelz’ में उपलब्ध पर्ल, डिजाइनर कुंदन, स्टर्लिंग सिल्वर, और सेमी प्रेशियस बीड्स ज्वेलरी का आकर्षक संग्रह सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। समारोह के दौरान शोरूम में उपस्थित सभी लोगों ने गहनों के डिजाइनों को सराहा और कई लोगों ने अपने प्रियजनों के लिए आभूषण भी खरीदे।
अकांक्षा पसरीचा, ने उद्घाटन समारोह में आए सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ जितेन्द्र पसरीचा, मनी पसरीचा, नेहा पसरीचा, प्रतीक पसरीचा, पुलकित बजाज, मीनल बजाज, सुनीता बजाज और हितेश अरोड़ा भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने प्रियजनों के साथ इस खुशी का हिस्सा बनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता, लेटेस्ट डिजाइन और आधुनिक फैशन के आभूषण प्रदान करें जो न केवल आकर्षक हों, बल्कि पहनने वाले की खूबसूरती में चार चांद भी लगाए।”
उद्घाटन के दिन ही शोरूम में भारी बिक्री दर्ज की गई, जिससे यह स्पष्ट है कि बरेली के लोगों ने ‘My Jewelz’ को खुले दिल से स्वीकार किया है। ग्राहकों के बीच इस प्रकार का उत्साह देख कर ‘My Jewelz’ की टीम बेहद प्रसन्न है और उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के समर्थन की उम्मीद जताई है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601