GovernmentNationalUttar Pradesh

क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली, द्वारा 17 वां  सांख्यिकी दिवस मनाया गया

(स्वर्गीय) पी. सी. महालनोबिस के सांख्यिकी एवं आर्थिक योजनाओं, आदि के क्षेत्र में उनके अनुपम योगदान को देखते हुए वर्ष 2007 में राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार ने  उनके  जन्म दिवस 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में विशेष दिवस के श्रेणी में घोषित किया था | इसी क्रम में एन. एस. एस. ओ.(एफ.ओ.डी.) क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली, द्वारा 17 वां  सांख्यिकी दिवस होटल गाला गैलेक्सी, गुलमोहर पार्क, के सभागार में मनाया गया | यह महालनोबिस की  130 वीं जयंती का वर्ष है | इस वर्ष सांख्यिकी दिवस की थीम “सतत विकास लक्षों की निगरानी के लिए राज्य संकेतांक ढांचे को राष्ट्रीय संकेतांक ढांचे के साथ संरेखित करना”  (Alignment of State Indicator Framwork with National Indicator Framework for monitoring Sustainable Development Goals) है |

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सुस्मित, निदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, बरेली ने समस्त गणमान्य अतिथियों का अपने उद्बोधन में आभार व्यक्त किया एवं स्वागत में सभी को मोमेंटो प्रदान किया गया |

कार्यक्रम  का उद्घाटन (स्वर्गीय) पी. सी. महालनोबिस के छविचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया | निदेशक, श्री सुस्मित, ने बरेली के प्रख्यात वक्ताओं यथा डॉ. ए.वी. बाल्यान, भूतपूर्व विभागाध्य्क्ष सांख्यिकी विभाग, बरेली कॉलेज, बरेली, डॉ शुभ्रा  कटारा, विभागाध्यक्ष, बरेली कॉलेज, बरेली, श्री राजन विद्यार्थी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, बरेली |  श्री मोहित शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं एन.एस.एस. कार्य हेतु राष्ट्रीय स्तर पर राट्रपति से पुरस्कार प्राप्त गणमान्य अथितियों को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया था | इस दिवस पर राज्य सरकार के सांख्यिकी कार्यालय, बरेली के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे |

डॉ शुभ्रा  कटारा, ने अपने उद्बोधन में  सांख्यिकी दिवस की थीम पर आधारित “सतत विकास लक्षों की निगरानी के लिए राज्य संकेतांक ढांचे को राष्ट्रीय संकेतांक ढांचे के साथ संरेखित करना” से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला | तदुपरान्त श्री राजन विद्यार्थी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, बरेली, ने  पी. सी. महालनोबिस के सांख्यिकी एवं आर्थिक योजनाओं, आदि के क्षेत्र में उनके अनुपम योगदान पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सांख्यिकी के हर क्षेत्र के महत्व पर अपने विचार  व्यक्त किए | डॉ. ए.वी.बाल्यान ने  एन. एस. एस. ओं के महती भूमिका के बारे में अवगत कराया | साथ ही उन्होंने यह भी बताया की पचास के दसक से ही महालनोबिस के प्रयासों द्वारा स्थापित एन. एस. एस. ओ. पूर्णकालिक रूप से आकड़ों की विश्वसनीयता एवं प्रमाणिकता को लेकर प्रतिबद्ध है एवं निरंतर गुणवत्ता बनाये रखने हेतु प्रयासरत है |

क्षेत्रीय प्रमुख, श्री सुस्मित ने अपने अभिभाषण में इस सन्दर्भ में एन. एस. एस. ओ. के नए प्रयासों/ तकनीक के बारे में विस्तार से अवगत कराया | प्रचार-प्रसार के तरीके में पेशेवर स्‍वतंत्रता, निष्‍पक्षता, उत्‍तरदायित्‍व, जवाबदेही तथा पारदर्शिता में  एन. एस. एस. ओ. के  योगदान की सराहना की । अंत में सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद  व्यक्त करते हुए इस अतुल्य दिवस के आयोजन को विराम दिया गया |

Related Articles

Back to top button
Event Services