Food & Drinks

सर्दी में इस खास रेसिपी से बनाएं अदरक की बर्फी

सर्दी के मौसम अदरक का इस्तेमाल बढ़ जाता है। दरअसल अदरक में जी औषधीय गुण होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। ठंड के मौसम में अक्सर लोगों को सर्दी खांसी जैसी बीमारी हो जाती है। इसे दूर करने के लिए घरेलू उपचार में लोग अदरक का इस्तेमाल करते हैं। अदरक में  एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है जो सर्दी में कई बीमारियों से हमें बचाते हैं। इनके अलावा अदरक बैड कोलेस्ट्रोल के स्तर को भी कम करता है। ऐसे में सर्दी में अदरक जरुर खाएं। हालांकि अदरक का स्वाद कड़वा होता है। उसे कच्चा खाना मुश्किल होता है। ऐसे में सर्दी के दिनों में अदरक की ऐसी रेसिपी बनाएं सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही खाने में स्वादिष्ट भी हो। आज हम आपको सर्दी स्पेशल डिश अदरक की बर्फी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। खांसी जुकाम होने पर बच्चे भी ऐसे स्वाद लेकर खाएंगे।

अदरक की बर्फी बनाने की सामग्री

200 ग्राम अदरक, डेढ़ कप चीनी, दो बड़े चम्मच घी, एक कप दूध और हरी इलायची ।

अदरक की बर्फी बनाने का तरीका

स्टेप 1- सबसे पहले अदरक को धोकर छील लें और मोटा मोटा काट लें।

स्टेप 2- टुकड़ों में कटी अदरक को मिक्सर जार में डालें और एक कप दूध या पानी मिला लें। 

स्टेप 3- अब अदरक को बारीक पीस लें। ध्यान रखें कि रेशेदार अदरक का ही इस्तेमाल करें।

स्टेप 4- फिर मध्यम आंच पर पैन को एक चम्मच घी डालकर गर्म करें। 

स्टेप 5- जब घी गर्म हो जाए तो उसमें पीसी हुए अदरक का पेस्ट डाल दें। 

स्टेप 6- पेस्ट को चलाते रहें। करीब 5 मिनट में अदरक का पेस्ट गाढ़ा होने लगेगा।

स्टेप 7- जब पेस्ट गाढ़ा होने लगे तो डेढ़ कप चीनी मिला लें। फिर से अदरक पेस्ट को चलाते रहें। 

स्टेप 8- चीनी अच्छे से पिघल कर अदरक में मिक्स हो जाए तो हरी इलायची को पीस कर इसमें मिला लें। 

स्टेप 9- दो मिनट पकाने के बाद अदरक पेस्ट गाढ़ा होने पर गैस बंद कर दें।

स्टेप 10- एक प्लेट में बटर पेपर लगाकर हल्के घी से ग्रेस कर लें। उसपर अदरक का पेस्ट फैला लें।

स्टेप 11- प्लेट में अदरक के मिश्रण का बराबर फैला कर चाकू की मदद से टुकड़ों में काट लें।

स्टेप 12- 10 मिनट ठंडा होने दें। फिर बर्फी के टुकड़ों को अलग अलग कर लें।

आपकी अदरक की बर्फी तैयार है। इसे एयर टाईट कंटेनर में रख कर एक महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button
Event Services