Biz & Expo

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने RNEL इस नई कंपनी के साथ किया समझौता

 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) ने 100 रुपये के दाम पर 34000 सीरीज ए कंपलसरी कंवर्टेबल प्रेफरेंस शेयर्स के लिए अल्टिग्रीन प्रोपल्शन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (अल्टिग्रीन) के साथ 50.16 करोड़ रुपये का समझौता किया है। इसका लेनदेन मार्च 2022 से पहले पूरा करने का प्रस्ताव है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने नेशनल स्टॉक ऑफ एक्सचेंज को यह जानकारी दी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि RNEL ने अल्टिग्रीन के साथ 34000 सीरीज ए कंपलसरी कंवर्टेबल प्रेफरेंस शेयर्स के लिए 50.16 करोड़ रुपये का समझौता किया है, जिसका लेनदेन मार्च 2022 से पहले पूरा करने के लिए प्रस्तावित है। कंपनी ने जानकारी दी कि बेंगलुरू स्थित अल्टिग्रीन 2/3/4 पहिया वाहनों के माध्यम से वाणिज्यिक परिवहन के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी और समाधान कंपनी है।

इसने एक E3W वाहन विकसित किया है और इसके वाहन बैंगलोर में ऐसे मोबिलिटी प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं, जो 100% स्वदेशी है। इसका वर्तमान पेटेंट पोर्टफोलियो 26 वैश्विक पेटेंट के साथ 60 देशों में फैला हुआ है। अल्टिग्रीन की कुछ मौजूदा तकनीकों में इलेक्ट्रिक मोटर और जनरेटर, व्हीकल कंट्रोल्स, मोटर कंट्रोल्स, ईवी ट्रांसमिशन, टेलीमैटिक्स और 10T तथा बैटरी प्रबंधन शामिल हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बताया कि यह निवेश कंपनी के न्यू एनर्जी और न्यू मोबिलिटी इकोसिस्टम में इनोवेटिव कंपनियों के साथ सहयोग करने के रणनीतिक इरादे का हिस्सा है। बता दें कि अल्टिग्रीन भारत में 8 फरवरी 2013 को बनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। वित्त वर्ष 2018-19, वित्त वर्ष 2019-20 और वित्त वर्ष 2020-21 में अल्टिग्रीन का कारोबार क्रमशः 193.53 लाख रुपये, 61.62 लाख और 103.82 लाख रुपये था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस डील के संबंध में नेशनल स्टॉक ऑफ एक्सचेंज से कहा कि उपरोक्त लेनदेन के लिए सरकार या नियामक अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services