Biz & Expo

भारत की आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज, TCS और Reliance को सबसे ज्यादा फायदा

नई दिल्ली,  भारत की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते कुल 1,90,032.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान Tata Consultancy Services(TCS) और Reliance Industries Limited ने सबसे ज्यादा लाभ हासिल किया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और विप्रो के बाजार मूल्यांकन में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 795.40 अंक यानी 1.43 फीसदी चढ़ा था। इक्विटी गेज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने शुक्रवार को नई क्लोजिंग हाई को छुआ था।

TCS का बाजार मूल्यांकन 60,183.57 करोड़ रुपये बढ़कर 13,76,102.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि शीर्ष 10 फर्मों में सबसे अधिक है। वहीं Reliance Industries ने अपने बाजार मूल्यांकन में 51,064.22 करोड़ रुपये जोड़े हैं जिससे उसका मूल्यांकन 14,11,635.50 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 19,651.18 करोड़ रुपये बढ़कर 8,57,407.68 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 18,518.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,20,300.85 करोड़ रुपये हो गया।

इसके साथ ही एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 14,215.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,29,231.64 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,361.63 करोड़ रुपये बढ़कर 4,84,858.91 करोड़ रुपये हो गया। वहीं विप्रो का मूल्यांकन 8,218.89 करोड़ रुपये बढ़कर 3,47,851 करोड़ रुपये और एसबीआई 4,819.29 करोड़ रुपये बढ़कर 3,68,006.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जहां टॉप की आठ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं दो कंपनियों के मूल्यांकन में गिरावट भी देखने को मिली है। इन दो कंपनियों में, इंफोसिस का मूल्यांकन 10,053.22 करोड़ रुपये घटकर 7,24,701.90 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मूल्यांकन 738.75 करोड़ रुपये घटकर 4,90,991.24 करोड़ रुपये रह गया।

Reliance Industries सबसे मूल्यवान घरेलू फर्म की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है, इसके बाद TCS,एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का नंबर आता है।

Related Articles

Back to top button
Event Services