National

बिहार में एक बार फिर से पारे में गिरावट आनी हुई शुरू, पढ़ें पूरी खबर ..

बिहार में एक बार फिर से पारे में गिरावट आनी शुरू हो गई है। दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद फिर से सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है ।  राजधानी पटना समेत राज्य के आठ शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट से इन शहरों में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। सुबह और शाम में ज्यादा प्रभाव दिखता है। 

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर राजधानी समेत प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान दिखेगा। इसके प्रभाव से रात के तापमान के तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट की कमी आने के साथ ठंड में वृद्धि आएगी। मौसमविदों के मुताबिक बुधवार से राज्यभर में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने से ठंड में काफी बढ़ोतरी होगी। पछुआ हवाओं का प्रवाह बढ़ने से कुछ जगहों पर साल के अंत में शीतलहर जैसे प्रभाव भी दिख सकते हैं।

सोमवार को जिन शहरों के न्यूनतम तापमान में कमी देखी गई, उनमें पटना में दो डिग्री, सीवान में दो डिग्री, वाल्मिकीनगर में 0.5 डिग्री, बेगूसराय में 1.8 डिग्री, खगड़िया में 0.4 डिग्री, पूर्णिया 0.2 डिग्री, कटिहार में 0.8 डिग्री की कमी आई है। रोहतास में दशमलव अंकों में तापमान नीचे आाया है। 

राज्यभर में सबसे ठंडा सीवान का जीरादेई रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के सात जिलों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। इनमें औरंगाबाद में 1.2 डिग्री, गया में 0.7 डिग्री, नवादा में 0.7 डिग्री, शेखपुरा में 0.8 डिग्री, बांका में 0.7 डिग्री, अररिया में 0.6 डिग्री और रोहतास में 0.2 डिग्री की कमी आई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान छपरा में 27.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम और कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है। मौसम का मिजाज बदलने की वजह से  12310 राजधानी एक्सप्रेस 120 मिनट, 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 80 मिनट, 12368 विक्रमशिला एक्स 220 मिनट, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 300 मिनट, 13006 पंजाब मेल 420 मिनट, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 150 मिनट, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस 60 मिनट, 12355 अर्चना एक्सप्रेस 480 मिनट, 12331 हिमगिरी 700 मिनट, 12424 गुवाहाटी राजधानी 100 मिनट, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस 240 मिनट, 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र 160 मिनट, 13202 कुर्ला-पटना एक्स 300 मिनट, 13238 कोटा-पटना एक्स 180 मिनट सोमवार को लेट रही।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 25 13.4

गया 25.4 14

भागलपुर 24 15.2

पूर्णिया 25 14

वाल्मिकीनगर 24.6 12

Related Articles

Back to top button
Event Services