Sports

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए किया अपनी टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका…

श्रीलंका क्रिकेट की मेजबानी में इसी महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 15 सदस्यीय टीम के नाम का ऐलान किया गया। 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया जाना है। भारत से पाकिस्तान का सामना एशिया कप में 28 अगस्त को होना है।

बुधवार को नीदरलैंड्स के साथ आइसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग और एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपने टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज नसीम शाह को हसन अली की जगह नीदरलैंड्स के खिलाफ 16 से 21 अगस्त के बीच खेले जाने वाले वनडे और एशिया कप टी20 दोनों टीम में जगह दी गई है। सलमान अली जिन्होंने 2021 में वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था उनकी टीम में वापसी हुई है। शाहीन अफरीदी वनडे और टी20 दोनों ही टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। चोट के बाद रिहैब से गुजर रहे इस गेंदबाज की फिटनेस ट्रेनिंग चल रही है।

पाकिस्तान ने वनडे और एशिया कप टी20 टीम में अब्दुल्ला शफीद, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली, जाहीद महबूब की जगह आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर को एशिया कप टीम में मौका दिया गया है।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुर्शीद शाह, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हारिस राउफ, इमाम उल हक, खुर्शीद शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद

 

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services