Uttar Pradesh

जुमे की नमाज से पूर्व नई सड़क समेत संवेदनशील क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा…

जुमे की नमाज से पूर्व शुक्रवार को नई सड़क समेत संवेदनशील क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। कानपुर हिंसा में चल रही कार्रवाई के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। अफसरों ने फोर्स के साथ रूट मार्च किया। इसके अलावा एलईडी मॉनिटर के जरिए सीसीटीवी कैमरों को लिंक कर निगरानी की जा रही है। ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी ने सुबह 9:00 बजे से ही संवेदनशील इलाकों में की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ने रूट मार्च कर लोगों से सहयोग करने की अपील की। परेड, नई सड़क, चमनगंज चौराहा, रूपम चौक, दादा मियां चौराहा, हलीम चौराहा, यतीमखाना चौराहा पर पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। उसी से निगरानी हो रही। कैमरे में पैन जूम टिल्ट की फैसिलिटी है। संवेदनशील इलाकों की गलियों के मोड़ पर भी पुलिस तैनात की गई है बाबा बिरियानी के मालिक मुख्तार बाबा की गिरफ्तारी के चलते बे कंगन चमनगंज तलाक महल आदि क्षेत्रों में भी पुलिस भारी फोर्स लगाया गया है पुलिस मित्र व सिविल डिफेंस की टीम में भी तैनात है

जुमे की नमाज से पूर्व शुक्रवार को नई सड़क समेत संवेदनशील क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। कानपुर हिंसा में चल रही कार्रवाई के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। अफसरों ने फोर्स के साथ रूट मार्च किया। इसके अलावा एलईडी मॉनिटर के जरिए सीसीटीवी कैमरों को लिंक कर निगरानी की जा रही है। ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी ने सुबह 9:00 बजे से ही संवेदनशील इलाकों में की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ने रूट मार्च कर लोगों से सहयोग करने की अपील की। परेड, नई सड़क, चमनगंज चौराहा, रूपम चौक, दादा मियां चौराहा, हलीम चौराहा, यतीमखाना चौराहा पर पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। उसी से निगरानी हो रही। कैमरे में पैन जूम टिल्ट की फैसिलिटी है। संवेदनशील इलाकों की गलियों के मोड़ पर भी पुलिस तैनात की गई है बाबा बिरियानी के मालिक मुख्तार बाबा की गिरफ्तारी के चलते बे कंगन चमनगंज तलाक महल आदि क्षेत्रों में भी पुलिस भारी फोर्स लगाया गया है पुलिस मित्र व सिविल डिफेंस की टीम में भी तैनात है

Related Articles

Back to top button
Event Services