Biz & Expo

इन बैंकों की बढ़ने वाली है EMI, देखें अपने क‍िस बैंक से ल‍िया है लोन? पढ़े पूरी खबर

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोमवार को MCLR में 10 आधार अंक (0.10 फीसदी) का इजाफा क‍िया था. इसके बाद बैंक के सभी तरह के लोन महंगे हो गए.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी 12 अप्रैल से ब्‍याज दर 0.05 प्रत‍िशत बढ़ा दी है. इससे आपके लोन की ईएमआई पहले से ज्‍यादा जाएगी.

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक (AXIS Bank) ने भी अपना कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ने MCLR में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 18 अप्रैल से लागू हो गई हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी एमसीएलआर में इजाफा कर ग्राहकों को झटका दिया है. बैंक की तरफ से बढ़ाई गई दरें 16 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

जानिए क्या है MCLR?

जानिए क्या है MCLR?

एमसीएलआर (MCLR) एक मानक है, जिससे किसी भी बैंक के आंतरिक खर्च और लागत के आधार पर ब्‍याज दरें तय की जाती हैं.

Related Articles

Back to top button
Event Services