Sports

इंग्लैंड में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ में भारत को मिला पहला मेडल, वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने कर दिखाया कमाल

आज (30 जुलाई) दूसरे दिन इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का खाता सिल्वर मेडल से खुल गया है। आज भारत को पहला मेडल स्टार वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलाया है। उन्होंने मेन्स के 55 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में यह कामयाबी हासिल की। संकेत सरगर ने दो राउंड के 6 अटेंप में अपनी पूरी ताकत झोंक दी तथा कुल 228 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर अपने नाम कर लिया।

महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत ने इस बार ना केवल कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में स्थान बनाया, बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लोगों को अपना मुरीद कर लिया है। उन्होंने पहले राउंड यानी स्नैच में बेस्ट 113 किग्रा भार उठाया। तत्पश्चात, दूसरे राउंड यानी क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा भार उठाकर मेडल अपने नाम किया। वही दूसरे राउंड के आखिर दो अटेंप में संकेत चोटिल भी हुए थे। दूसरे अटेंप में संकेत ने 139 किलोग्राम भार उठाना चाहा, मगर उठा नहीं सके एवं घायल हो गए। मेडिकल टीम ने संकेत को देखा तथा तुरंत उपचार किया। यहां संकेत ने कहा कि वह ठीक हैं तथा तीसरे अटेंप के लिए तैयार हो गए।

तीसरी बार में भी संकेत ने एक बार फिर 139 किलोग्राम भार उठाना चाहा, मगर फिर असफल हुए तथा इस बार भी घायल हो गए। इस प्रकार संकेत को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद अनिक ने कुल 249 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वही राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान जीतने वाले संकेत महादेव सरगर भारत के स्टार वेटलिफ्टर हैं। वह 55 किलोग्राम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने बीते वर्ष ताशकंद में हुई चैम्पियनशिप 55 किग्रा स्नैच इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Event Services