Religious

आनंद घड़ी आज आई रे कोई माने या ना माने, मोर छड़ी का जादू निराला जिसको था मैं बांसुरी वाला …

तेरो लाला जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई...

बरेली : श्री सनातन धर्म मंदिर पंजाबी कॉलोनी मॉडल टाउन में भगवान श्री कृष्ण छठी महोत्सव बहुत धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया गया जिसके अंतर्गत साय 5:00 से महिला मंडल द्वारा भाव पूर्ण ठाकुर जी के सुंदर सुंदर भजन के द्वारा ठाकुर जी को  रिझाया गया जिसमें *आनंद घड़ी आज आई रे कोई माने या ना माने * *मोर छड़ी का जादू निराला जिसको था मैं बांसुरी वाला* * तेरो लाला जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई *आदि भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया भजनों के पश्चात बच्चों के बीच में नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान चारु अरोड़ा दितीय विराट कक्कड़ व तृतीय दृष्टि सभरवाल सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान सृष्टि दितीय लक्षिता अरोड़ा तृतीय अन्या का रहा 15 बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया शेष बच्चों को सत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पुरस्कार वितरण मंदिर के प्रधान श्री कमल नयन जी संरक्षक तिलक राज जी सह सचिव अजय अरोड़ा द्वारा किया गया महिला मंडल की प्रधान प्रेम धवन के साथ मीरा सेठी प्रेमलता अरोड़ा सुनीता मानिकतला चंचल अरोड़ा मधुलिका कथूरिया राशि धमीजा भावना भावना सपरा का सक्रिय सहयोग रहा मंदिर कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन सभरवाल जी ने ठाकुर जी की छठी में आए हुए सभी भक्तों का धन्यवाद एवं बधाई दी मंदिर कमेटी के बृजमोहन कक्कड़ उमेश धमीजा जनक राज अरोड़ा यश दुसेजा राकेश नरूला पवन चांदना राकेश कुमार अंकित सब लोक नवीन शर्मा राजीव कथूरिया नवीन शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा I

Related Articles

Back to top button
Event Services