Religious

होम क्रेडिट के उज्ज्वल कार्ड के साथ मनाइए नवरात्रि का उत्सव

होम क्रेडिट के आसान, पारदर्शी और सबकी पहुंच में आने वाले वित्तीय विकल्पों के साथ मनाइए भारत का सबसे शुभत्योहार

· लोन पर इंस्टैंट लिमिट के लिए होम क्रेडिट के उज्ज्वल कार्ड से पाइए तेज और आसानी से लोन

नई दिल्ली, 8 अप्रैल, 2021 :इस साल के कई त्योहारों में से नवरात्रि का त्योहार आने वाला है। नवरात्रि आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और ग्राहकों को इस त्योहारी सीजन में रिवार्डिंग शॉपिंग एक्सपीरियंस देने के प्रयास के साथ होम क्रेडिट लोकप्रिय स्मार्टफोन और घरेलू उपकरणों के लिए आसान, तेज और सबकी पहुंच में आने वाले वित्तीय विकल्प लेकर आई है। होम क्रेडिट के उज्ज्वल कार्ड से ग्राहकों को इंस्टैंट लिमिट मिलती है, जिसका इस्तेमाल होम क्रेडिट के साथ साझेदारी वाले विभिन्न ब्रांड के स्मार्टफोन और

घरेलू उपकरणों की खरीद में तत्काल किया जा सकता है।

त्योहारों के दौरान नए उत्पाद खरीदना एक रिवाजहै और इसे अच्छा शगुन माना जाता है। यह रिवाज त्योहारों को ज्यादा वास्तविक, उत्साहजनक और खास बनाती है। होम क्रेडिट के साथ ग्राहक ट्रेंडी और स्टाइलिश स्मार्टफोन एवं घरेलू उपकरणों में से चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी ने ग्राहकों के अनुकूल फाइनेंस विकल्प देने के लिए अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड के साथ साझेदारीकिया है। सैमसंग, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, सिंफनी कूलर्स, वीवो, व्हर्लपूल, ओप्पो, हायर, वोल्टास, ब्लू स्टार, श्याओमी, सोनी, रियलमी, एजन, टेक्नो, नोकिया और वोल्टास बेको जैसे लोकप्रिय ब्रांड पर ऑफर्स उपलब्ध हैं। इन ऑफर्स का लक्ष्य अपने घर के लिए नए उपकरण खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को किफायती ईएमआई स्कीम के जरिये उत्पाद खरीदने की आजादी देना है।

कोविड महामारी के बाद से विशेषतौरपरसोशलडिस्टेसिंगकेनियमोंकोदेखतेहुएनिजी वाहन की अहमियत बढ़ीहै, ऐसेमेंहोम क्रेडिट के साथ टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेना अच्छा विकल्प हो सकता है। होम क्रेडिट ने बजाज आलियांज जनरलइंश्योरेंसकी साझेदारी में टू-व्हीलर इंश्योरेंस लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों के दोपहिया वाहनों के लिए सुगमता, भरोसा और सुरक्षा सुनिश्चित होती है।ब्रेक-इन इंश्योरेंस के लिए ग्राहक बेहतरीन सर्विस स्टैंडर्ड के साथ बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन माध्यम से आसानी से पॉलिसी खरीद सकते हैं या उसे रीन्यू करा सकते हैं। ग्राहक पहले से कोई बीमा नहीं होने पर भी व्हीकल प्री-इंस्पेक्शन के बिना कवरेज हासिल कर सकते हैं। ग्राहक एसएमएस के जरिये क्लेम से जुड़े सहयोग और क्लेम अपडेट को लेकर इंस्टैंट सपोर्ट और 24 घंटे टेलीफोन सेवा का लाभ भी उठा सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टफोलियो में होम क्रेडिट के नए विकल्प जैसे बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का ‘फैमिली हेल्थकेयर’इंश्योरेंस और पॉकेट साइज प्रीमियम वाली ‘क्रेडिट लिंक्ड हेल्थ प्लान (ग्रुप)’एवं ‘ग्रुप गार्ड’इंश्योरेंस पॉलिसी का लक्ष्य मेडिकल केयर तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करते हुए ग्राहकों एवं उनके परिजनों को वित्तीय सुरक्षा देना है।

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के ‘फैमिली हेल्थकेयर’इंश्योरेंस में इंडीविजुअल एवं फैमिली फ्लोटर बेसिस पर कवर मिलता है। होम क्रेडिट के ग्राहक 3 से 5 लाख रुपये तक के सम इंश्योर्ड के लिए कवरेज ले सकते हैं। पॉलिसी में किसी बीमारी के लिए (कोविड-19 समेत) हॉस्पिटलाइजेशन कवर और एक्सीडेंटल इंजरी के साथ-साथ किसी हॉस्पिटल या डेकेयर सेंटर में हुई सर्जरी के लिए डेकेयर एक्सपेंस कवर के साथ 500 रुपये प्रतिदिन के हॉस्पिटल कैश का भी लाभ मिलता है। यह पॉलिसी आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक हॉस्पिटलाइजेशन खर्च को भी कवर करती है।

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के ‘क्रेडिट लिंक्ड हेल्थ प्लान (ग्रुप)’एवं ‘ग्रुप गार्ड’इंश्योरेंस कहे जाने वाले पॉकेट इंश्योरेंस में 300 रुपये से प्रीमियम की शुरुआत होती है। यह प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज और कॉपर के पांच वैरिएंट में उपलब्ध है, जिन्हें ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। इन पॉकेट साइज इंश्योरेंस विकल्पों के तहत हॉस्पिटल कैश अलाउंस, क्रिटिकल इलनेस कवर, पर्सनल एक्सीडेंट कवर और एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन के मामलों में क्लेम किया जा सकता है। चुने गए पॉकेट इंश्योरेंस विकल्प के हिसाब से अधिकतम एक लाख रुपये तक की कवरेज मिलती है।

अपने विस्तृत ग्राहक आधार को सर्विस देने के लक्ष्य के साथ होम क्रेडिट इंडिया ग्राहकों को बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ-साथ एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का हेल्थ इंश्योर

और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का लाइफ इंश्योरेंस भी मुहैया करा रही है। जहां हेल्थ इंश्योरेंस में मेडिकल खर्च के लिए कवरेज मिलता है, वहीं लाइफ इंश्योरेंस होम क्रेडिट इंडिया के ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है और गारंटीड/वैरिएबल बेनिफिट के जरिये उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य हासिल करने में सक्षम बनाता है।

अपने 1.17 करोड़ ग्राहकों के लिए प्रेम, सद्भाव और देखभाल के साथ उन्हें हमेशा प्रसन्न रखते हुए होम क्रेडिट लोन के कई फ्लेक्सिबल ऑप्शन और बिना झंझट वाले वित्तीय विकल्प देती है, क्योंकि कंपनी भारत में जिम्मेदारी के साथ कर्ज देते हुए क्रेडिट की पहुंच बढ़ाने और वित्तीय समावेशन को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button