जानिए कैसे 7000 के पार जा सकता है यह शेयर, जानिए अभी क्या है इस शेयर प्राइस

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर (Cement share) 7050 रुपये तक जा सकते हैं। इसका मौजूदा शेयर प्राइस 6,740.95 रुपये है।

बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement Ltd), सीमेंट सेक्टर की सक्रिय कंपनी है। यह एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 197638.50 करोड़ रुपये है।
अब तक 2,470% का रिटर्न
अल्ट्राटेक सीमेंट का मैक्सिमम रिटर्न 2,470.43% का है। यह शेयर लगभग 18 साल में 262 रुपये से बढ़कर 6,740.95 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान अगर किसी निवेशक लंबी अवधि के लिए इस शेयर में 18 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश करता तो आज की तारीख में यह रकम 25 लाख रुपये होती।
शेयरों के निवेशक
31-12-2021 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 13055.43 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय दर्ज की, पिछली तिमाही की कुल आय 12156.83 करोड़ रुपये से 7.39% ऊपर और पिछले साल की इसी तिमाही से 4.26% ऊपर कुल आय 12522.03 करोड़ रुपये थी। नवीनतम तिमाही में कंपनी का Rs 1709.38 करोड़ का कर पश्चात शुद्ध लाभ दर्ज किया गया। 31-मार्च-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 59.96 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई की 14.03 फीसदी, डीआईआई की 16.38 फीसदी हिस्सेदारी थी।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।