Education

इस राज्य में पुलिस के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द ही करे आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में बंपर वेकेंसी निकाली है। इन भर्तियों के तहत 850 से अधिक पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके तहत राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर तथा सब-इंस्पेक्टर MBC के पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान पुलिस विभाग में कुल 859 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई हैं।

शैक्षणिक योग्यता:
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इन भर्तियों के लिए अभर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री का अनिवार्य है। साथ ही उन्हें हिंदी लिखने तथा राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होना भी जरुरी है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए:
पुरूष अभ्यर्थियों की लंबाई- 168 से.मी. और
सीना बिना फुलाए- 81 से.मी.
फुलाने के बाद- 86 से.मी. से कम न हो

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 09 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक- 10 मार्च 2021

पदों का विवरण:
सब इंस्पेक्टर AP (नॉन टीएसपी) – 663
सब इंस्पेक्टर AP (टीएसपी) – 81
सब इंस्पेक्टर IB (नॉन टीएसपी) – 63
सब इंस्पेक्टर IB (टीएसपी) – 01
प्लाटून कमांडर (नॉन टीएसपी) – 38
सब इंस्पेक्टर MBC (टीएसपी) – 11

आयु सीमा:
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

वेतनमान:  
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस विभाग में निकाली गई इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-11 के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा। उनका ग्रेड पे 4200 रुपये होगा।

आवेदन शुल्क:
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/क्रीमी लेयर ओबीसी श्रेणी के लिए- 350 रुपए
नॉन क्रीमी लेयर बीसी और स्पेशल बीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए- 250 रुपए
एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए- 150 रुपए

चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा इंटरव्यू के जरिये किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/7107054E6CEB463D854E675DFDAACF82.pdf

Related Articles

Back to top button