National

महिला ने पति को बनाया कुत्ता, गले में पट्टा डाल घुमाया; पुलिस ने देखा तो ठोका भारी जुर्माना, जानें पूरा मामला…

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में सरकारों ने तमाम तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके लेकिन कुछ लोग अपनी अजीब हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसे में पुलिस उनको अच्छे से सबक सिखाती है।

ताजा मामला कनाडा के क्यूबेक राज्य से है। यहां एक महिला ने कोरोना वायरस की पाबंदियों से बचने के लिए अजीबोगरीब प्रयोग किया। महिला अपने पति को गले में कुत्ते का पट्टा डालकर टहलाने ले गई।

दरअसल, वहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात के आठ बजे से करीब पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं कुछ चीजों को छूट दी गई है, इसमें कुत्ता टहलाना शामिल है।

महिला जब अपने पति को गले में कुत्ते की रस्सी डालकर टहलाने ले जा रही थी तो पुलिस उसे पकड़ा और सवाल किया तो उसने अपने पति की तरफ इशारा किया और कहा कि वह कुत्ते को घुमाने ले जा रही है।

लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उस पर और उसके पति पर करीब 87-87 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस ने कहा कि जोड़े ने पुलिस से सहयोग नहीं किया जिस कारण उन पर जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें: अगर हुई है नई शादी, तो भूल से भी ना करें ये काम, वरना पड़ सकता है पछताना..

यह भी पढ़ें: कड़ाके की सर्दी में महिला ने निर्वस्त्र होकर 10 मील चलाई साइकिल…

 

Related Articles

Back to top button