पंचकूला, 15 नवंबर
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में यूटीटी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें नवोदित खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों के साथ-साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। इससे हर हरियाणा वासी का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601