GovernmentUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार जनपद कानपुर देहात के अखण्ड परमधाम नंदिनी गौशाला सेवा समिति, मुक्तानगर, मूसानगर कानपुर देहात में 32वें भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन श्रीमद्भागवत कथा और शतचंडी महायज्ञ एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में  सरकार की उपलब्धियों व सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी, व मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारी सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं व लोगों  के जीवनस्तर में गुणात्मक सुधार  हो रहा है। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार विकसित भारत के संकल्प को  लेकर लगातार आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान व विकास के बारे में लोगों को आश्वस्त किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button