Uttar Pradesh

 कांग्रेस में टिकट को लेकर खींचतान, प्रांतीय अध्यक्ष की गाड़ी रोकी; 90 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

कांग्रेस में नगर ग्रामीण कमेटी प्रत्याशी घोषणा में सबसे आगे रही। सहमति बनाकर क्षेत्र के 18 वार्डों के पार्षद व तीन वार्डों के पालिका व पंचायत प्रत्याशी तय कर दिए हैं। इसके बाद 90 और प्रत्याशियों की सूची जारी की। कुल 108 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। सुबह सिंबल पाने के लिए भी गहमागहमी रही।

वहीं, अर्से से शून्यता की ओर जा रही पार्टी नामांकन के अंतिम दिन सुबह तक बाकी पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर सकी, जिसका असर निकाय चुनाव में भी पड़ना तय माना जा रहा है। छोटे से लेकर बड़े नेताओं के बीच टिकटों को लेकर जबरदस्त खींचतान व नाराजगी दिखी।

रविवार को देर रात तक तमाम नेता लखनऊ में जमे रहे पर निर्णय नहीं कर पाए। अब सीधे सिंबल बांटने की तैयारी है। देरी के पीछे बड़े नेता व विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी और संबंधित पूर्व विधायको का अपनों को टिकट दिलाने का अड़ंगा कारण बताया जा रहा है। कुछ ने दबी जुबान पैसे लेकर टिकट बांटे जाने का आरोप भी लगाया है।

नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की मुहर के बाद बिल्हौर नगर पालिका से रामेश्वर दयाल की पत्नी वरुणाराज कठेरिया, नगर पंचायत शिवराजपुर से सुनील की पत्नी सपना व बिठूर से प्रदीप कुमार द्विवेदी को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी तरह 18 वार्डों में भी प्रत्याशी तय कर दिए हैं।

रात में हंगामा, गाली गलौज

प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव की कार रोककर कार्यकर्ताओ ने रात में हंगामा किया। सोमवार सुबह भी उनके घर के बाहर हंगामा कर गाली गलौज किया।

वार्डवार घोषित प्रत्याशी

वार्ड 28- हरजिन्दरनगर से अंकित कनौजिया, 11-सफीपुर से बबीता, 26-गांधीग्राम से चंद्रपाल गौतम, 58-तिवारीपुर से आफताब हसन, 24-कृष्णानगर से रोहित कुमार, 12-चकेरी से विनती यादव, 31-सनिगवां से किरन कुशवाहा, 62-स्वर्ण जयंती विहार से राजन गुप्ता, 46-यशोदा नगर पूर्वी से सुशीला देवी, 63-नौबस्ता पूर्वी से रानी दीक्षित, 68-राजीव नगर नौबस्ता से अजरा जाहिद, 95-यशोदा नगर से राधा देवी, 41-हंसपुरम से प्रिया त्रिवेदी, 22-हंसपुरम आवास विकास से मनोज सोनकर, 87-बिनगवां से अनिल कुमार, 21-खाड़ेपुर से डा सुरेंद्र वर्मा, 70-कर्रही से प्रशांत शर्मा व 82-जरौली से साधना दुबे।

अच्छे प्रत्याशियों के बजाय मनमर्जी तरीके से नाम थोपे जा रहे हैं। कई चुनाव में अच्छा करने वालों के नाम काट दिए गए हैं। सूची आज जारी होने की उम्मीद है। प्रत्याशी चयन में देरिव मनमर्जी का असर पड़ना तय है। फिर भी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। -नौशाद आलम मंसूरी, जिलाध्यक्ष, महानगर कांग्रेस कमेटी उत्तर।

पहले ही सहमति के आधार पर प्रत्याशी तय कर दिए थे, लेकिन घोषणा में देरी हुई। इससे चुनावी तैयारी पर असर पड़ सकता है। कार्यकर्ता जी-जान से जुटेंगे।

Related Articles

Back to top button