Uttar Pradesh

पीएम आज वर्चुअल माध्यम से करेंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ, 4 हजार खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। वह बतौर मुख्य अतिथि युवा खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी के क्रिकेट मैदान में इस रंगारंग उद्घाटन समारोह में मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू बिखेंगे और खिलाड़ियों में जोश भरेंगे। इस तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देश भर की 200 यूनिवर्सिटी के चार हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस आयोजन की बुधवार को तैयारियां पूरी कर ली गईं।

70 मिनट का यह उद्घाटन समारोह का शुभारंभ भारतीय सेना के बैंड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति से शुरू होगा। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने बताया कि इसमें 21 तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।यह विश्वस्तरीय आयोजन होगा। इन गेम्स के माध्यम से यूपी में हो रहे तीव्र विकास और यहां की सांस्कृति परंपराओं की झलक प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजधानी के अलावा वाराणसी, गोरखपुर व नोएडा में भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं निशानेबाजी की प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी।

जिन चार शहरों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वहां जगह-जगह चौराहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। बड़े स्क्रीन लगाकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मुकाबलों का सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। मालूम हो कि बीते मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में पुरुष व महिला वर्ग में कबड्डी के ग्रुप लीग के साथ प्रतिस्पर्धाएं शुरू हो गई हैं। औपचारिक उद्घाटन रंगारंग समारोह द्वारा गुरुवार को किया जा रहा है। तीन जून को वाराणसी में इसका समापन होगा।

राजधानी पहुंची रिले मशाल, जीतू ने जीता लोगों का दिल

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रचार-प्रसार के लिए बीते पांच मई को चार मशाल रिले व शुभांकर जीतू को राजधानी से हरी झंडी दिखाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया था। यह सभी जिलों से होते हुए 8,948 किलोमीटर का सफर तय कर बुधवार को लखनऊ पहुंची। भ्रमण के दौरान साढ़े पांच लाख लोगों ने मशाल रिले में प्रतिभाग कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समर्थन किया। गुरुवार को बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में शुभांकर जीतू के साथ चारों मशाल रिले पहुंचेंगी। इस खेल का शुभांकर जीतू यूपी के राज्य पशु बारहसिंघा को बनाया गया है। शुभंकर जीतू ने लोगों को खूब लुभाया।

Related Articles

Back to top button
Event Services