पौधरोपण अभियान का 19 जुलाई से किया जाएगा शुभारंभ
बदायूं। प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें पौधा रोपण को लेकर चर्चा की गई। हर एक सफाई कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में पौधा लगाएगा जिसकी उसके द्वारा देखभाल भी की जाएगी। इसको लेकर सहमति बनी। पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ 19 जुलाई से होगा।
बैठक में चर्चा करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने कहा कि वृक्षों के निरंतर कटाने से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वृक्षों की कमी होने से प्राकृतिक आपदाएं घटित हो रही हैं। जिसकी वजह से मनुष्य अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। कहा कि संघ ने निर्णय लिया है कि सभी कर्मचारी एक एक पौधा अपने कार्यक्षेत्र में लगाएंगे। साथ ही उनकी निरंतर देखभाल भी की जाएगी। जिसकी उनकी द्वारा शपथ भी ली गई।
बैठक में अमरपाल यादव, प्रेमसिंह यादव, मथुरा सिंह, उमाशंकर शाक्य, मुकेश कुमार दिवाकर आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601