EntertainmentSocial

सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा के म्यूजिक वीडियो का पहला लुक देखने को मिला, जबरदस्त अंदाज में दिखे

अभी इस समय कई तरह के म्यूजिक वीडियो रिलीज किए जा रहे है, वही इस बीच चर्चित टीवी शो नागिन 5 की जबरदस्त जोड़ी सुरभि चंदना तथा शरद मल्होत्रा शीघ्र ही एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले है। दोनों ने अपने नए सांग का पोस्टर सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर में सुरभि हॉट शॉर्ट्स तथा स्लीव्सलेस टी शर्ट में दिखाई दे रही हैं। वहीं शरद मल्होत्रा चेक्स शर्ट, टीशर्ट तथा जीन्स में नजर आ रहे हैं।

सुरभि चंदना ने अपनी तस्वीर में कैप्शन लिखा है, “ये दो हॉट लुकिंग लोग एक सोलफुल सांग के साथ आपकी स्क्रीन पर शीघ्र ही लौटने वाले हैं, क्या आप रिलीज़ की दिनांक का अनुमान लगा सकते हैं? आगे सुरभि लिखती हैं, एक संकेत है, मुझे लिटिल बर्डी ने कहा है कि ये सांग इसी सप्ताह रिलीज़ होने वाला है। सुरभि की इस पोस्ट पर शरद ने कमेंट करते हुए कहा है “फायर स्टेशन अलर्ट।” टेलीविज़न की लोकप्रिय अभिनेत्री सुरभि चंदना ने अपने अंतिम सीरियल नागिन 5 के माध्यम से खूब वाह-वाही लूटी थी।

वही इस सीरियल में सुरभि, शरद मल्होत्रा के साथ मुख्य किरदार में दिखाई दी थीं। इन दोनों की केमिस्ट्री बहुत जबरदस्त थी। दोनों के सोशल मीडिया पर बहुत अधिक फैन फॉलोइंग है। सुरभि और शरद मतलब नागिन के बानी और वीर के शो के चलते बहुत रोमांटिक वीडियोज वायरल हुआ करते थे। ऑफ स्क्रीन की बात करे तो दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे फ्रेंड हैं। उनकी ये ऑन स्क्रीन तथा ऑफ स्क्रीन फ्रेंडशिप को देखते हुए ही निर्माताओं ने उन्हें ये सांग ऑफर किया था।

Related Articles

Back to top button