सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा के म्यूजिक वीडियो का पहला लुक देखने को मिला, जबरदस्त अंदाज में दिखे
अभी इस समय कई तरह के म्यूजिक वीडियो रिलीज किए जा रहे है, वही इस बीच चर्चित टीवी शो नागिन 5 की जबरदस्त जोड़ी सुरभि चंदना तथा शरद मल्होत्रा शीघ्र ही एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले है। दोनों ने अपने नए सांग का पोस्टर सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर में सुरभि हॉट शॉर्ट्स तथा स्लीव्सलेस टी शर्ट में दिखाई दे रही हैं। वहीं शरद मल्होत्रा चेक्स शर्ट, टीशर्ट तथा जीन्स में नजर आ रहे हैं।
सुरभि चंदना ने अपनी तस्वीर में कैप्शन लिखा है, “ये दो हॉट लुकिंग लोग एक सोलफुल सांग के साथ आपकी स्क्रीन पर शीघ्र ही लौटने वाले हैं, क्या आप रिलीज़ की दिनांक का अनुमान लगा सकते हैं? आगे सुरभि लिखती हैं, एक संकेत है, मुझे लिटिल बर्डी ने कहा है कि ये सांग इसी सप्ताह रिलीज़ होने वाला है। सुरभि की इस पोस्ट पर शरद ने कमेंट करते हुए कहा है “फायर स्टेशन अलर्ट।” टेलीविज़न की लोकप्रिय अभिनेत्री सुरभि चंदना ने अपने अंतिम सीरियल नागिन 5 के माध्यम से खूब वाह-वाही लूटी थी।
वही इस सीरियल में सुरभि, शरद मल्होत्रा के साथ मुख्य किरदार में दिखाई दी थीं। इन दोनों की केमिस्ट्री बहुत जबरदस्त थी। दोनों के सोशल मीडिया पर बहुत अधिक फैन फॉलोइंग है। सुरभि और शरद मतलब नागिन के बानी और वीर के शो के चलते बहुत रोमांटिक वीडियोज वायरल हुआ करते थे। ऑफ स्क्रीन की बात करे तो दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे फ्रेंड हैं। उनकी ये ऑन स्क्रीन तथा ऑफ स्क्रीन फ्रेंडशिप को देखते हुए ही निर्माताओं ने उन्हें ये सांग ऑफर किया था।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601