Entertainment

वर्ष 2024 की 3री बड़ी ओपनर फिल्म बनी क्रू, वैश्विक स्तर पर कमाई 20 करोड़

तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म के पहले टीजर और फिर ट्रेलर के बाद तो इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ गया था। वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘क्रू’ को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। दर्शक महिला प्रधान फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे बेहद एंटरटेनिंग फिल्म बता रहे हैं।

इस वर्ष अब तक प्रदर्शित हुई फिल्मों में क्रू 3री ऐसी फिल्म रही जिसने डबल डिजिट में ओपनिंग की है। इससे पहले प्रदर्शित हुई फाइटर और शैतान दो ऐसी फिल्में रही हैं। फाइटर ने पहले दिन 25 करोड़ और शैतान ने 14 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। अब क्रू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.28 करोड़ का कारोबार किया है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें कोई बड़ा नायक नहीं है। फिल्म पूरी तरह से तीन नायिकाओं की कहानी है।
वैश्विक स्तर पर क्रू ने 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। वीकेंड (शनिवार-रविवार) को कमाई में उछाल आने की उम्मीद है। इस मूवी का बजट लगभग 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ‘क्रू’ तीन एयर होस्टेस की कहानी है जो एक दिवालिया हो चुकी एयरलाइन में काम करती हैं। तीनों ही अपनी-अपनी लाइफ की प्रॉब्ल्म्स में फंसी हुई हैं। एयरलाइन में काम करने के बावजूद इन्हें सैलरी नहीं मिल रही।

फिल्म को हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला एक्स कॉग से काफी मुकाबला करना पड़ रहा है। वहीं उसे पिछले 3 सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी शैतान से भी टकराव झेलना पड़ रहा है। हालांकि क्रू और गॉडजिला के प्रदर्शन के बाद शैतान के स्क्रीन्स व शो टाइम में कमी कर दी गई है, लेकिन फिर भी दर्शक इस फिल्म को देखने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Event Services