Uttar Pradesh

छेड़छाड़ के दौरान यूपी के बुलंदशहर में हुई छात्रा की मौत: अमेरिका में कर रही थी पढ़ाई

अमेरिका में फैले कोरोनावायरस संक्रमण के कारण घर लौटे सुदीक्षा अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। वह अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठी थी, तभी अचानक रास्ते में बुलेट से सवार  कुछ लड़कों ने छेड़खानी शुरू कर दी।

बुलंदशहर:  उनकी छेड़छाड़ से बचने के लिए बाइक से गिरी छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है ।

Sudeeksha Bhati

अमेरिका में फैले कोरोनावायरस संक्रमण के कारण घर लौटे सुदीक्षा अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। वह अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठी थी, तभी अचानक रास्ते में बुलेट से सवार  कुछ लड़कों ने छेड़खानी शुरू कर दी। उन लड़कों के छेड़खानी से बचने के प्रयास में सुदीक्षा अपने चाचा की बाइक से नीचे गिर गई जिससे उसके सिर पर काफी गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई।

सुदीक्षा भाटी के परिवार के लोगों का यह आरोप है कि जब वह बाइक से औरंगाबाद जा रहे थे तभी उनकी बाइक का बुलेट सवार दो लड़कों ने पीछा किया। लड़के बुलेट को गाड़ी के आगे निकाल रहे थे और छात्रा पर कमेंट पास कर रहे थे । साथ ही साथ वह लड़के बाइक से स्टंट भी कर रहे थे तभी अचानक उन बुलेट सवार युवकों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया और जिस बाइक पर सुदीक्षा जा रही थी, उसकी बुलेट से टक्कर हो गई। इसके कारण बाइक गिर गई और सुदीक्षा घायल हो गई सुदीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज हादसे वाली जगह का जायजा किया जिलाधिकारी ने यहां बताया कि छेड़छाड़ को लेकर अभी जांच चल रही है। हमारे सामने अभी तक ऐसा कोई भी सबूत नहीं है। इस मामले की तहकीकात के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है ।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने ट्वीट कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।

 

 

Related Articles

Back to top button
Event Services