डिजिटल इंडिया और विकसित भारत पर छात्रों ने दी प्रभावशाली प्रस्तुति

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, बरेली में वार्षिक उत्सव “विवित्सा” का भव्य आयोजन
बरेली।
माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव “विवित्सा” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने “डिजिटल इंडिया” और “विकसित भारत” जैसे राष्ट्रीय विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सृष्टि माहेश्वरी को नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया, जबकि विशिष्ट अतिथि कारगिल वॉर हीरो नायक दीपचंद पूरे समारोह का मुख्य आकर्षण रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी और प्रेप के बच्चों ने “मेरा भारत, मेरा मान” गीत से की। इसके बाद रामपुर गार्डन ब्रांच के छात्रों ने “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
फर्स्ट से थर्ड क्लास के छात्रों ने स्वच्छ भारत पर प्रस्तुति दी, जबकि शिव गार्डन ब्रांच के छात्रों ने खेलो इंडिया पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

शिव गार्डन ब्रांच के क्लास 2 और 5 के छात्रों ने “डिजिटल इंडिया” पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
इसके बाद क्लास 6 और 7 के छात्रों ने नृत्य-नाटिका के माध्यम से “विकसित भारत” की विकास यात्रा और भारत की प्रगति को दर्शाया।
“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”, “नमामि गंगे” और “भारतीय रक्षा” पर आधारित कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में 10 छात्रों को 100% उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया।
- 72 छात्रों को Appreciation Award
- 9 छात्रों को Proficiency Award
- 12 अभिभावकों को Parents Award
- 13 छात्रों को ₹5,000–₹5,000 की स्कॉलरशिप दी गई
प्रबंधक डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल, एमडी चन्दना अग्रवाल और प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका सरकार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कक्षा 10 की टॉपर आशना चावला और भव्य अग्रवाल, तथा कक्षा 12 की टॉपर पाहुनी बरतरिया को ₹21,000–₹21,000 नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

मनोरमा अग्रवाल अवार्ड फॉर एक्सेम्पलरी डिसिप्लिन
- जूनियर वर्ग: अस्मिता सिंह, शिवांश वर्मा
- सीनियर वर्ग: आशना चावला, नमन खंडेलवाल
— सभी छात्रों को ₹11,000–₹11,000 का कैश पुरस्कार मिला।
- ₹10,000 – रानी स्मृति एक्सीलेंस अवार्ड: चित्रांश गंगवानी
- ₹11,000 – अरुणिमा जैन अवार्ड फॉर मेरिट: आभास सिंह राठौर
- ₹15,000 – एमडी अग्रवाल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस: राभ्या कृष्ण
- ₹20,000 – श्री चतुरभुज अग्रवाल स्क्रॉल ऑफ ऑनर: दिव्यांशी सिंह
- कक्षा 10 की बोर्ड क्लास की शिक्षिकाओं को ₹75,000, और कक्षा 12 की शिक्षिकाओं को ₹50,000 का कैश प्राइज प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान बरेली की बॉलीवुड अभिनेत्री सृष्टि माहेश्वरी को नागरिक सम्मान से नवाजा गया।
- मुख्य अतिथि मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2022 विनीता भाटिया का भी सम्मान किया गया।
- विशिष्ट अतिथि कारगिल वॉर हीरो नायक दीपचंद और राकेश कपूर को भी सम्मानित किया गया।

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




