जन-जन के आशीर्वाद से फिर आ रही कांग्रेस- दिलप्रीत सिंह डीपी
लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे दिलप्रीत सिंह डीपी ने आज अम्बेडकर वार्ड के तालकटोरा रोड से ष्जन आशीर्वाद अभियानष् की शुरुआत किया, और आज दूसरे दिन गितापल्ली वार्ड में दिलप्रीत ने कहा इस अभियान के तहत हम सब घर-घर जाकर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तथा उपेक्षित, शोषित-पीड़ित लोगों की समस्यायों को सुनकर उनकी आवाज उठाने का कार्य करेंगे।
डीपी ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह असफल साबित हो चुकी है, भाजपा के विधायक अपने विकास में व्यस्त हैं, उनका जन सरोकारों से कोई मतलब नही है प्रतिफल यह है कि कैंट का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है, टूटी सड़के, बहती नालियां, तारों के अंबार से लटकती विद्युत व्यवस्था ये कैंट की आम हालात हो चुकी है, लखनऊ कैंट की जनता इस बार बड़े बदलाव को तैयार है, कांग्रेस के साथ आने को तत्पर है। जन आशीर्वाद से आनेवाले 2022 के चुनाव में लखनऊ कैंट से कांग्रेस बड़े अंतराल से विजयी होने जा रही है। इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष मुशर्रफ इमाम, जान मोहम्मद, मो0 मुन्नू, मो0 रफीक, रसीद इमाम अली, धनंजय प्रसाद श्रीवास्तव, इरसाद अली, मो0 शाकिर, रंजीत कुमार, मो0 इस्लाम,संजय श्रीवासतव, रियाज अहमद, शुएब सिद्दीकी, विपुल यादव, उत्कर्ष द्विवेदी आदि कांग्रेसजन साथ में रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601