Tour & Travel

Smart Travelling: रहें ट्रिप पर स्टाइलिश और लाइट

गिनी-चुनी चीज़ों के साथ स्टाइलिश और कम्फर्टेबल नज़र आने का टास्क मुश्किल जरूर होता है लेकिन नामुमकिन नहीं। खासतौर से ट्रैवलिंग के दौरान। ट्रिप पर जाने की एक्साइटमेंट में हम बहुत सारी चीज़ों की पैकिंग तो कर लेते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल होने और उनमें फैशनेबल नज़र आने की कोई गारंटी नहीं होती। तो आज ऐसे ही टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानेंगे जिनसे आप ये दोनों ही चीज़ें एक साथ मैनेज कर सकते हैं।

  1. मिक्स एंड मैच कलर्स के कपड़ों की पैकिंग करें

ट्रिप के लिए कपड़े पैक करते समय उन्हें तीन मैचिंग कलर्स में बांट लें इससे आप उन्हें मिक्स एंड मैच कर अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं। हां इन्हें चुनते समय जिस जगह जा रहे हैं वहां के मौसम का भी खास ध्यान रखें। जैसे अगर आप पेरिस, इटली या ऐसी किसी जगह पर जा रहे हैं तो ब्लैक, व्हाइट, नेवी और चारकोल कलर्स के ऑप्शन बेस्ट रहेंगे। बीच वेकेशन के लिए खाकी, ऑफ व्हाइट और ब्राइट ऑरेंज या येलो ट्राय करें।

  1. तीन फुटवेयर्स हैं काफी

फुटवेयर्स को कपड़ों से मैच कराने के चक्कर में न पड़ें बल्कि हर एक ट्रिप के लिए तीन जोड़ी फुटवेयर्स अलग ही रख लें। एक शूज़ या लोफर्स, लो बूट्स या सैंडल और एक हील्स। दिन में घूमने-फिरने के लिए जहां लोफर्स कम्फर्टेबल होते हैं वहीं रात में पार्टी या आराम से बैठकर डिनर एन्जॉय करने के लिए हील्स या सैंडल्स। फुटवेयर्स की पैकिंग ऐसी होनी चाहिए जिसे आप मल्टीपल तरीकों से इस्तेमाल कर सकें।

  1. फिटनेस आउटफिट्स हैं बेस्ट ऑप्शन्स

जी हां, ऐसे कपड़ें जिन्हें आप एक्सरसाइजिंग के दौरान पहनते हैं उन्हें आप फैशनेबल और कम्फर्टेबल लुक के लिए ट्रैवलिंग में भी कैरी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात कि ये आसानी से फोल्ड हो जाते हैं और बैग में ज्यादा जगह भी नहीं लेते। लैगिंग्स, ट्रैक पैंट्स, ट्रैक जैकेट पैक करना सही रहेगा।

  1. सही तरीके से करें खुद को एक्सेसराइज़

एक्सेसरीज़ बेशक आपके ओवर ऑल लुक को बदलने और स्टाइलिश बनाने का काम करती हैं। खासतौर से स्टेटमेंट जूलरीज़। तो बहुत ज्यादा जूलरीज़ कैरी करने की जगह एक स्टेटमेंट रिंग, ओवरसाइज्ड इयररिंग्स और वॉच काफी है ट्रिप में स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए।

  1. ड्रेस ऐसी हो जो हर जगह कर सकें कैरी

ट्रिप में बहुत हैवी ड्रेसेज़, सूट्स और जैकेट भी कैरी करने से बचें। क्योंकि इनकी पैकिंग के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है साथ ही ये बैग को भी हैवी बनाते हैं। इसलिए ऐसी कोई एक या दो ड्रेसेज़ रखें जिन्हें आप फॉर्मल से लेकर पार्टी हर जगह पहन सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Event Services