National

‘संजना के ​हुए जसप्रीत’, सोशल मीडिया पर छाई वेडिंग फोटोज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15 मार्च को मशहूर टीवी स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन संग शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने गोवा स्थित एक रिजॉर्ट में सिख परंपराओं के अनुसार शादी की।

इस शादी की तस्वीरें भी एक-एक करके सामने आ रही हैं। न्यूली वेड ने अपनी शादी के सभी कार्यक्रमों को बेहद निजी रखा था, जिसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।

अपनी शादी की खबर शेयर करते हुए क्रिकेटर ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘हमने साथ इस नए दौर की शुरुआत कर ली है। यह दिन हमारे लिए बेहद खास है। इस बात को आप सभी के साथ शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है…जसप्रीत एंड संजना’

शादी के मुख्य फंक्शन के लिए जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने एक जैसे ऑउटफिट्स पहने थे, जिसमें जरदोजी कढ़ाई वाला लहंगा और शेरवानी शामिल थी। अपने इस खास दिन के लिए इस कपल ने पेस्टल पिंक जैसे क्लासिक कलर को चुना था, जिस पर मेटैलिक गोल्ड से कढ़ाई की गई थी।

जसप्रीत और संजना के लिए वेडिंग ऑउटफिट्स इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची ने डिज़ाइन किए थे, जो अनुष्का-विराट जैसे रॉयल कपल के अब तक के सबसे सुंदर शादी के जोड़े को डिज़ाइन करने के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: एशा देओल की शादी पर रो-रोकर हुआ था हेमा मालिनी का बुरा हाल, बेटी ने बताई उस रात की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: शादी के दिन से पति बनाता था पत्नी से अप्राकृतिक संबंध, थाने पहुंचकर बोली- साहब अब बहुत दर्द…..

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button