रोटरी क्लब ने शिक्षा उदय प्रोजेक्ट तहत स्कूल बैग वितरित किए, डेंटल हाइजीन पर जागरूकता फैलाई

बरेली : रोटरी क्लब न्यू बरेली
( अध्यक्ष : डॉ. रितु भूटानी ) और रोटरी आठ पीएम ने संयुक्त रूप से शिक्षा उदय प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो स्कूलों में ज़रूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए और डेंटल हाइजीन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

4 जुलाई 2025, को कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय, लालपुर में और 8 जुलाई को हरीकृष्ण स्कूल, बरेली में शाम 8 बजे आयोजित हुआ। दोनों क्लबों की टीमों ने मिलकर 100 से अधिक बच्चों को स्कूल बैग, फ्रूट जूस, और लोटे चोको पाई बांटे।
कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट श्री अमरजीत सिंह बक्शी, डॉ. रितु भूटानी, और टी.पी.एस. सेठी जी विशेष रूप से मौजूद रहे।
डॉ. रितु भूटानी ने बच्चों को डेंटल हाइजीन के बारे में जागरूक किया और ब्रश करने की सही विधि समझाई। उन्होंने नेल्सन मंडेला का प्रसिद्ध कथन साझा किया –

“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं।”
दोनों क्लबों का यह संयुक्त प्रयास बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सराहनीय योगदान है, जो रोटरी के “Service Above Self” के सिद्धांत को दर्शाता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601