Uttar Pradesh

मणिपुर में घटित हुई दुःखद एवं शर्मनाक घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया 

श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल,उ.प्र. ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा के ‘‘मानसून सत्र’’ के प्रथम दिन संयुक्त विपक्ष (INDIA) ने मणिपुर में घटित हुई दुःखद एवं शर्मनाक घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया । संपूर्ण विपक्ष ने संयुक्त रूप से सदन के पटल पर निंदा प्रस्ताव पास करने का अनुरोध किया किन्तु सदन ने उसे स्वीकार नहीं किया ।

नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल की तरफ से इस प्रकरण को लेकर जोर शोर से अपना विरोध मा. सदन में दर्ज कराया गया । सदन में अपनी बात रखने का वे लगातार प्रयास करती रहीं, और अनुरोध करती रहीं किन्तु मणिपुर की घटना पर सदन ने निंदा प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और उन्हें बोलने का अवसर भी नहीं दिया ।

नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल ने कहा है कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसी वीभत्स और निंदनीय घटना पहले कभी नहीं हुई जैसी घृणित घटना मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई है, इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है ।

मणिपुर की घटना को लेकर पूरे विपक्ष का कहना था कि मणिपुर प्रदेश की कुकी समुदाय की महिलाओं के साथ जो शर्मसार करने वाली घटना हुई है उससे पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत देश की छवि खराब हुई है। मणिपुर की निंदनीय और मानवता को शर्मिन्दा करने वाली घटना से मात्र मणिपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं और उनमें भय और रोष व्याप्त है, तथा डरी सहमी हुई है। अतः पुनः देश के किसी भी अंचल में ऐसी शर्मनाक घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो इसके लिये आवश्यक है कि मणिपुर घटना की निन्दा किया जाना अत्यंत आवश्यक है ।

नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल ने कहा है कि मणिपुर की बेटियों/स्त्रियों के अस्तित्व के सम्मान को प्रदेश की सीमाओं तक मानना उचित नहीं है, इस घटना से केवल मणिपुर की दो बेटियों का अपमान नहीं हुआ है बल्कि देश की हर बेटी के सम्मान का हनन हुआ है, उत्तर प्रदेश का सदन जो देश का सबसे बड़ा सदन है यदि वहां पर इस घटना का निन्दा प्रस्ताव पास होता तो उसका अपना अलग महत्व होता, यह घटना असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। मणिपुर, भारत देश का अंग है वहां की घटना की चर्चा देश की धरती पर होनी ही चाहिए ।

नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल ने कहा है कि मा.सदन में संपूर्ण विपक्ष की यह भी मांग थी कि मणिपुर में घटित हुई घटना की वास्तविकता की जांच करने एवं वहां की सही जानकारी के लिये उत्तर प्रदेश विधान सभा का एक प्रतिनिधि मण्डल मणिपुर भेजा जाय जो तथ्यात्मक और वास्तविक जानकारी से अवगत कराये, किन्तु सदन ने विपक्ष की इस मांग को भी अस्वीकार कर दिया ।         

Related Articles

Back to top button
Event Services