GovernmentState NewsUttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन

लखनऊ, 25 दिसंबर।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज राजधानी लखनऊ में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ स्थित ‘राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

‘राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल’ को देश के महान नेताओं और राष्ट्रनिर्माताओं के विचारों, मूल्यों और योगदान को समर्पित किया गया है। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा, लोकतंत्र और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा देगा। अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित यह समारोह उनके जीवन, विचारधारा और देश के प्रति समर्पण को नमन करने का प्रतीक होगा।

Namrup: Prime Minister Narendra Modi speaks during the Bhoomi Poojan for the upcoming urea plant of Assam Valley Fertiliser & Chemical Company Ltd. in Namrup, Assam, Sunday, December 21, 2025. (Photo: IANS.PIB)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करेंगे और अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्रिगण, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति अपेक्षित है।

कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव किए गए हैं तथा पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। राजधानी में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित यह भव्य समारोह न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, बल्कि राष्ट्रनिर्माण के उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा।

Related Articles

Back to top button