Uttar Pradesh

पूरा होगा लखनऊ में अपनी छत का सपना, 9 से 12 फरवरी के मध्य को होगी PM आवास की लॉटरी

लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4500 लोगो के छत का सपना पूरा करने जा रहा है। इसको लेकर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान मे लविप्रा चार दिन लाटरी कराने जा रहा है। 9 व 10 फरवरी को बसंत कुंज की लाटरी होगी। वहीं 11 व 12 फरवरी को शारदा नगर मे बनाए गए प्रधानमंत्री आवास की लाटरी होगी।

सचिव लविप्रा पवन कुमार गंगवार ने बताया की लाटरी को लेकर लविप्रा अपनी तैयारी कर रहा है। लाटरी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में होगी। उन्होने बताया की लाटरी के बाद जल्द ही कब्जा देने का काम किया जायगा। वही बसंत कुंज योजना मे अभी आवास का काम अधूरा है, इसे लविप्रा एक से दो माह में कराने के लिये ठेकेदार को निर्देश दिए है। वहीं प्रधानमंत्री आवास के लिये 630 केवी का ट्रान्सफ़ार्मर लगाये जाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास के लिये जमीन जल्द मिलेगी 

प्रधानमंत्री आवास के लिये जमीन जल्द मिलेगी। लविप्रा के सचिव पवन कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री आवास जो बनाए जाने है वह डिमांड के हिसाब से बनेगे। आवास के लिये जमीन की कोई दिक्कत नही है, जल्द ही मसौदा को फाइनल टच दे दिया जायगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services