Uttar Pradesh

बेखौफ दबंगों ने किया पुलिस टीम पर हमला,दो दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, जान बचाकर भागे एसओ समेत कई पुलिसकर्मी...

प्रतापगढ़ के कंधई थाने के शिवसत गांव में नाली का विवाद सुलझाने गई पुलिस (police ) टीम पर दबंगो ने बोला हमला। इस हमले में दो दरोगा शैलेन्द्र तिवारी और जय शंकर तिवारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वही एसओ समेत कई पुलिसकर्मियों ने भाग कर बचाई जान।

ये भी पढ़ें…पत्नी के अवैध संबंध में रोड़ा बना पति, आंख-नाक-कान में फेविक्विक डालकर की बेरहमी से हत्या

दो दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल…

इस हमले में पुलिस टीम (police ) पर पथराव भी किया गया इस पथराव के चलते दो दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मी जख्मी हुए। कधई एसओ समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। बताया जा रहा है रानीगंज विधायक धीरज ओझा के ढाबे का मैनेजर रामेंद्र सिंह और भालचंद्र आपस मे पट्टीदार है और शिवसत गांव में रहते है इनके बीच नाली का विवाद चल रहा था जिसके निस्तारण को पहुची पुलिस पर ख़फ़ा हुआ था दबंग रामेंद्र सिंह परिजनों समेत पुलिस पर हमलावर हो गया।

एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे

पुलिस पर हमले की सूचना पर एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए, लेकिन तब तक दबंग और दर्जनों हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए थे। एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है नाली के विवाद को सुलझाने पहुची पुलिस टीम पर दबंगो ने हमला किया है दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी है। दबंगो की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..पांच लोगों संग शादीशुदा महिला का विवाह, कार में मचे शोर ने साजिश से उठाया पर्दा

Related Articles

Back to top button