National

खाकी का कारनामाः रिश्वत लेकर भी दर्ज किया देशद्रोह केस, 5 पुलिसकर्मी निलंबित…

हमेशा विवादों में रहने वाली खाकी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला हैरान करने वाला है। दरअसल एसपी से की गई शिकायत में पुलिसकर्मियों ने पहले रिश्वत ली और फिर उन पर देशद्रोह का केस भी दर्ज कर दिया।

बता दें कि मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी का है। जहां करैरा थाने के एसआई, एएसआई और तीन आरक्षकों को शुक्रवार को एसपी राजेश सिंह चंदेल ने निलंबित कर दिया। यह निलंबन एसपी ने उन तीन लोगों की शिकायत पर किया जिनसे पुलिसकर्मियों ने रिश्वत भी ली और उसके बाद उन पर देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज कर दिया।

ये भी पढ़ें..झूठ बोलकर 4 डांसरों को ले गए दबंग, हथियारों के बल पर करवाया डांस फिर किया घिनौना काम…

मिली जानकारी अनुसार ललितपुर निवासी सुभाषचंद्र यादव व यशवंत सिंह ठाकुर और झांसी के नितेंद्र राय ने ऑडियो रिकार्डिंग के साथ लिखित शिकायत की थी कि वे 24 नवंबर की शाम कार से शिवपुरी की तरफ से वापस जा रहे थे। आरोप है की करैरा बाईपास पर एसआई आदित्य प्रताप सिंह, एएसआई नरेंद्र सिंह यादव, आरक्षक अमित यादव, अनिल यादव, देवेश तोमर और दो कथित पत्रकार मौजूद थे।

पुलिस ने दोनों वाहनों की चाबी छीन ली। एक पत्रकार ने जेब से 500 रुपए के पुराने नोटों की गड्‌डी निकाली और पुलिस वालों से कहा कि इनको लगा दो। इसके बाद थाने में देशद्रोह का केस लगाने की बात कहकर 2-2 लाख रुपए मांगे गए। 4 लाख रुपए लेने के बाद भी केस दर्ज कर लिया। फिलहाल मामला सामने आने के बाद एसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

ये भी पढ़ें..नेहा कक्कड़ की ‘First Kiss’ का वीडियो हुआ वायरल, बार बार देख रहे लोगों…

Related Articles

Back to top button
Event Services