CORPORATE

GeM Portal: क्या है

जेम पोर्टल जिससे छोटे व्यापारी भी बड़ा व्यापार कर सकेंगे? रजिस्ट्रेशन से लेकर सामान बेचने तक जानें सबकुछ

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों को लेकर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जेम पोर्टल से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं.जानिए क्या है जेम पोर्टल और कैसे इसकी मदद से व्यापार बढ़ाया जा सकता है…

कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में लिए गए फैसलों और मुद्दों को लेकर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जेम पोर्टल (GeM Portal) से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं. उन्होंने कहा, 17 मई 2017 को इस ई-पोर्टल (e-Portal) की शुरुआत की गई थी. अब इस पोर्टल के कारण खरीदारी में भी इजाफा हो रहा है और टेंडर प्रक्रिया का समय और खर्च दोनों बच रहा है. अब छोटे व्यापारी से इससे जुड़कर बड़ा व्यापार कर सकते हैं. इससे सेल्फ हेल्प ग्रुप और छोटे व्यापारियों को काफी लाभ मिला है. अब 70 फीसदी MSME और छोटे कारोबारी अपने प्रोडक्ट्स जेम पोर्टल के जरिए से ही बेचते हैं. इस पोर्टल से उन्हें फायदा मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button
Event Services