फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली इन गर्मियों में नए समर कार्निवल ‘अंडर द सी’ की कर रहा है मेजबानी

बरेली, 5 जून, 2023: फीनिक्स यूनाइटेड मॉल बरेली 5 जून से 25 जून, 2023 तक मनोरंजक गतिविधियों से भरे शानदार समर कार्निवल का आनंद लेने के लिए अपने सभी शॉपर्स का स्वागत उत्साहपूर्वक कर रहा है।
फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली में इस समर कार्निवल के दौरान विजीटर्स के लिए ढेर सारी मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों में वीकेंड पर आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ वीकेंड्स पर कुकिंग, साथ में वीकडेज के दौरान स्पिन आर्ट, एक्वेटिक सी स्लाइम, टैटू आर्ट आदि शामिल हैं।
शॉपर्स के लिए इन गर्मियों के मौसम को और अधिक सुखद बनाने के लिए फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली आकर्षक ऑफर्स पेश कर रहा हैं। शॉपर्स अपने बच्चों (6-12 वर्ष की आयु) के लिए 1999/- रुपये या इससे अधिक की खरीदारी करते हैं, तो उनके बच्चों को फीनिक्स समर कार्निवाल में भाग लेने का एक सुनिश्चित अवसर मिलेगा। इस तरह बच्चे सीखने और मौज-मस्ती, दोनों के साथ अपनी गर्मियां बिता सकते हैं।
फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने बताया, “ गर्मी का मौसम बच्चों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। हम अपने ग्राहकों के मनोरंजन और सीखने के लिए रोमांचक गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर किसी को समर कार्निवाल का आनंद मिले और वे विशेष ऑफर्स का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।”



