फीनिक्स यूनाइटेड बरेली ने धूमधाम से मनाया रिटेलर्स डे
बरेली : फेवरिट शॉपिंग डेस्टिनेशन फीनिक्स यूनाइटेड बरेली ने अपने रिटेल पार्टनर्स के मॉल की सफलता में बहुमूल्य योगदान देने और उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए बड़ी धूमधाम से रिटेलर्स डे का जश्न मनाया। इस अवसर पर मॉल मैनेजमेंट ने यादगार केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया।
यह केक कटिंग सेरेमनी फीनिक्स यूनाइटेड के रिटेल पार्टनर्स की सामूहिक सफलता और प्रयासों के प्रति सम्मान का प्रतीक बनी। इस अवसर पर फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे रिटेल पार्टनर्स फीनिक्स यूनाइटेड बरेली के दिल और आत्मा में बसते हैं। उनका जुनून, रचनात्मकता और अटूट प्रतिबद्धता ही फीनिक्स यूनाइटेड मॉल को शॉपर्स का फेवरिट शॉपिंग डेस्टिनेशन बनाती है। रिटेलर्स डे पर, हम उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।”
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601