Uttar Pradesh

सराफा बाजार में तेजी से बढ़ रही सोने-चांदी की कीमतें, पढ़े पूरी खबर

 सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। चांदी जहां सात माह बाद फिर 70 हजार के स्तर पर है तो सोना भी 16 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। कारोबारियों के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का असर अब सराफा बाजार पर नजर आ रहा है।

यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक चांदी इससे पहले दो अगस्त 2021 को 70 हजार रुपये थी। वहीं, कानपुर में चांदी सबसे महंगी 2011 में हुई थी, उस समय चांदी का भाव 75,100 रुपये रहा था। दूसरी ओर सोना इससे पहले 53,400 रुपये पर सात नवंबर 2020 को था। वैसे कानपुर में सबसे महंगा सोना सात अगस्त 2020 को 57,900 रुपये पर बिका था।

इस तरह बढ़े दाम

23 फरवरी : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक दिन पहले सराफा बाजार में सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,200 रुपये प्रति किलो की कीमत पर थी।

24 फरवरी : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होते ही सोना 1,100 रुपये बढ़कर 52,100 रुपये और चांदी 1,600 रुपये किलो बढ़कर 67,800 रुपये किलो पर पहुंच गई।

पांच मार्च : सोना 52,800 पहुंच गया था और चांदी 69,100 पर थी।

सात मार्च : सोना 600 रुपये बढ़कर 53,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया तो चांदी 900 रुपये बढ़कर 70 हजार रुपये प्रति किलो हो गई।

Related Articles

Back to top button
Event Services