SocialUttar Pradesh

आजमगढ़ और जौनपुर में सक्रिय PFI, बात करने के लिए करते है खास ऐप का इस्तेमाल

देश में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से वाराणसी समेत पूर्वांचल के प्रमुख जिलों का कनेक्शन है। प्रदेश में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने इनपुट के बाद वाराणसी में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एटीएस ने पहले चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तो अभी 13 सदस्यों से पूछताछ जारी है। एटीएस के रडार पर 100 से अधिक लोग हैं जिन पर दूसरे चरण में कार्रवाई की कवायद होगी।

सोमवार को भी वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर समेत समूचे पूर्वांचल में पीएफआई के संदिग्धों की तलाश में तीन दिनों से छापेमारी जारी है। एटीएस की टीम ने इनपुट के बाद कई लोगों से पूछताछ की। आशंका जताई कि बनारस के कई युवक प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े हैं और इसे पुराने सदस्य लीड कर रहे हैं। पीएफआई से जुड़े सदस्यों से प्रारंभिक तौर पर एटीएस को कई जानकारी हासिल हुई हैं।

संदिग्धों ने बताया कि पीएफआई वैन होने के बाद संगठन से संबंध नहीं रखते लेकिन अब राजनीति फ्रंट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़ गए हैं। पता चला कि एक दूसरे से बात करने के लिए वॉट्सऐप और फेसबुक का उपयोग नहीं करते बल्कि एक अन्य एप का इस्तेमाल करते हैं।

वाराणसी में एटीएस इन संदिग्धों से कर रही पूछताछ

  • शहीद जमाल, पुत्र शाहिद जमाल
  • अबू सूफियान, पुत्र मती-उर-रहमान
  • अख्तर जमाल अंसारी नरेश, पुत्र नूरुद्दीन अंसारी
  • गुलशाद अहमद, पुत्र स्वर्गीय गयासुद्दीन
  • अमीर सुहैल पुत्र अज़ीज़ुर्रहमान
  • इम्तियाज अहमद, पुत्र ऐनहुल हुदा
  • सरफराज अहमद अंसारी, पुत्र मुजीबुल्लाह
  • वसीम अहमद, पुत्र नूरू हुडा
  • एमडीजुबैर, पुत्र अब्दुल गफ्फार
  • मोहम्मद ज़कारिया, पुत्र मतिउर रहमान
  • अब्दुल खालिद, पुत्र मो. अय्यूब
  • मोनुरुल अमीन, पुत्र मतिउर रहमान
  • अनवर जमाल, पुत्र अमनुर रहमान

Related Articles

Back to top button
Event Services