EntertainmentHealth

आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में विविध पाठ्यक्रमों में प्रवेश की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया निर्धारित

प्रदेश के समस्त राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में बी.ए.एम.एस./बी.यू.एम.एस./बी.एच.एम.एस. में नीट यू0जी0-2023 तथा एम.डी./एम.एस. पाठ्यक्रमों में ए.आई.ए.पी.जी.ई.टी.-2023 की मेरिट को अंगीकार करते हुए प्रवेश की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी।
यह जानकारी आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ0 पी.सी. सक्सेना ने देते हुए बताया कि सत्र-2023-24 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जो नीट-2023/ए.आई.ए.पी.जी.ई.टी.-2023 की परिणाम सूची में अर्ह घोषित हुए हैं वे अधिकृत वेबसाइट-ूूूण्नचंलनेीबवनदेमसपदहण्नचेकबण्हवअण्पद पर उपलब्ध आवश्यक सूचना का अवलोकन करें, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण एवं काउंसिलिंग के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
डॉ0 सक्सेना ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण पुस्तिका-2022 (जिसे इस वर्ष के लिए अद्यतन किया जाना है) के साथ केन्द्रीय काउंसिलिंग परामर्श समिति के वेबसाइट-ूूूण्ंबबण्हवअण्पद का भी समय-समय पर अवलोकन करते रहें।

Related Articles

Back to top button
Event Services