Punjab

रजिस्ट्री में अब सिर्फ पंजाबी और अंग्रेजी शब्दों का ही होगा उपयोग, सरकार ने रिकॉर्ड से उर्दू और फारसी शब्दों को हटाया

जालंधर. पंजाब की भगवत मान सरकार (Bhagwant mann) ने अब राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में से उर्दू और फारसी शब्दों को हटा दिया है. यानी रजिस्ट्री में अब केवल अंग्रेजी और पंजाबी भाषा का ही इस्तेमाल किया जाएगा.

पंजाब सरकार ने राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में उर्दू और फारसी के शब्दों को हटा दिया है. अब रजिस्ट्री के लिए सिर्फ पंजाबी और अंग्रेजी का ही इस्तेमाल किया जाएगा. रजिस्ट्री लिखने की कार्य प्रणाली को आसान करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में प्रोफॉर्मा जारी किया गया. इसके लिए सिंपल और आसान कार्यप्रणाली को लेकर पंजाब सरकार माल, पुनर्वास और डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग (अशटाम व रजिस्ट्रेशन शाखा) की तरफ से सेल डीड/बै नामा की नई नोटिफिकेशन जारी की गई है, जिसके तहत अब पुरानी कार्यप्रणाली को पूरी तरह से बंद करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी नई कार्यप्रणाली के तहत ही रजिस्ट्री से उर्दू और फारसी के शब्दों को पूरी तरह से हटा दिया गया.

हालांकि इससे पहले पंजाब में जितनी भी रजिस्ट्रियां की जाती थी, राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के तहत इनमें उर्दू और फारसी के ज्यादातर शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था, जो आम लोगों की समझ में कम आते थे. इसलिए सरकार ने ये निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button
Event Services