शिक्षा के क्षेत्र में अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल की नई उपलब्धि

संवाददाता : प्रेम आर्यन
बरेली : अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल के छात्र वैभव सिंह ने JEE Main 2025 में 99 प्रतिशत हासिल कर स्कूल और बरेली शहर का नाम रोशन किया है।
वैभव सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है, जो उनकी प्रतिभा और स्कूल की शिक्षा पद्धति का प्रमाण है।
अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल के डाइरेक्टर श्री प्रत्यक्ष ढींगरा ने वैभव सिंह की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और कहा है कि यह स्कूल की शिक्षा पद्धति और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।
वैभव सिंह की यह उपलब्धि बरेली शहर के लिए भी गर्व की बात है, और यह शहर के छात्रों के लिए एक प्रेरणा होगी।
वैभव सिंह को उनकी इस उपलब्धि के लिए स्कूल चेयरमैन श्री राजीव ढींगरा व क्रिएटिव डायरेक्टर श्रीमति पारुल ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601