Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में आज से ‘लव जिहाद’ कानून लागू, राज्यपाल ने दी मंजूरी..

मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में विधि विरुद्ध प्रतिषेद अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी गई थी...

यूपी में लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिये बनाये गये कानून को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी दे दी है. इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है.

बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद को लेकर काभी सख्त है. प्रदेश में में जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में विधि विरुद्ध प्रतिषेद अध्यादेश 2020 को मंजूरी दे दी.

अब कोई भी व्यक्ति अपना धर्म और पहचान छुपाकर यदि किसी युवती को अपने जाल में फंसाएगा, उससे शादी करेगा और उसका धर्म परिवर्तन कराएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कैबिनेट में पास हुआ बिल

योगी कैबिनेट की बैठक में रखे गया यह प्रस्ताव पहले ही पास हो गया था अब लव जिहाद के कानून पर भी मुहर लग गई है. बैठक में पहले 21 प्रस्ताव पास हुए थे लेकिन धर्मांतरण के मामले पर प्रस्ताव पास नहीं हुआ. बाद में फिर से चर्चा कर प्रस्ताव को पारित किया गया.

10 साल की होगी सजा

अध्यादेश में नाम छिपाकर शादी करने वाले के लिए 10 साल की सजा का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन पर एक से 10 साल तक की सजा होगी. साथ ही 15 हजार तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है. इसके अलावा सामूहिक रूप से गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन करने पर जहां 10 साल तक सजा हो सकती है, वहीं 50 हजार तक जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें..पत्नी को पति में दिखता है भाई, तलाक तक पहुंची नौबत, बोली- कर ले दूसरी शादी लेकिन नहीं छोडूंगी…

Related Articles

Back to top button
Event Services