Uttar Pradesh

लापरवाही बर्दाश्त नहीं… ड्यूटी से गैरहाजिर 4 डॉक्टर बर्खास्त, 1 की रोकी पेंशन, डिप्टी CM बृजेश पाठक का ऐक्शन

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, इसी जिले में तैनात रहे डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की पेंशन स्थाई रूप से रोक दी गई है।

लखनऊ: लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर रहे महोबा के चार चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। वहीं, एक अन्य चिकित्सक की पेंशन स्थाई रूप से रोक दी गई है। पीलीभीत और गोंडा से जुड़े प्रकरणों में भी कार्रवाई की गई है।

महोबा में तैनात रहे डॉ. अनिल कुमार साहू, डॉ. सरिता कटियार, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इसका संज्ञान लेते हुए इन चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

पीलीभीत में चिकित्सक का किया तबादला

पीलीभीत में मरीज को अस्पताल से बाहर की दवा लिखने के मामले में बरखेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. निर्मल तरफदार का गभिया सरहाई पूरनपुर केंद्र पर तबादला कर दिया गया है। साथ ही दो अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों की टीम गठित कर दो दिन में जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, जिला अस्पताल गोंडा में मरीजों के बेड पर चादर न बिछाए जाने व अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमएस को उक्त प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने व भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services